Arrested taking bribe of 40 lakhs
Arrested taking bribe of 40 lakhs

राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी को लगा बड़ा झटका, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में लोकायुक्त की रेड में बीजेपी विधायक के ठिकानों से करीब आठ करोड़ रुपये कैश हुए बरामद, पहले लोकायुक्त ने विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे बेंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड (बीडब्ल्यूएसएसबी) के मुख्य लेखाकार प्रशांत मदल को 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार, जिसके बाद उसके कार्यालय और विधायक के आवास पर की गई छापेमारी, लोकायुक्त द्वारा देर रात की गई रेड में बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा के आवास से छह करोड़ रुपये कैश हुआ बरामद, इसके अलावा विधायक के बेटे प्रशांत मदल के कार्यालय से 1.7 करोड़ रुपये कैश हुआ बरामद, इस मामले में विधायक के बेटे प्रशांत समेत पांच लोगों को किया गया है गिरफ्तार, बताया जा रहा है कि प्रशांत ने एक टेंडर प्रक्रिया को क्लीयर करने के लिए 80 लाख रुपये की थी रिश्वत, इस साल के मध्य में कर्नाटक में होना है विधानसभा चुनाव, ऐसे में इस घटना को सत्तारूढ़ भाजपा के लिए देखा जा रहा है एक गंभीर झटके के रूप में, जबकि विपक्ष कर्नाटक की भाजपा सरकार पर 40 फीसदी कमीशन और सरकारी टेंडरों में घूसखोरी को लेकर पहले से हमलावर, ऐसे में अब इस घटना को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कर्नाटक सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा- 40 फीसदी सरकार की लूट जारी है, मैसूर सैंडल सोप की सुगंध में भी भ्रष्टाचार! 40 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार और अब बीजेपी विधायक के बेटे के घर से छह करोड़ रुपये कैश बरामद, पिता चेयरमैन है बेटा रुपये लेता है, भाजपा का मधुर भ्रष्ट गठजोड़!

Leave a Reply