बढ़ते अपराध के बाद भी नहीं हटाया जा रहा सीकर SP, सत्ता दल के नेताओं का है संरक्षण प्राप्त- बेनीवाल: सीकर जिले में पुलिस प्रताड़ना के बाद बीमार हुए दलित समाज के एक व्यक्ति सुरेंद्र मेघवाल की मृत्यु पर नागौर सांसद एवं RLP के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल ने जताया दुःख, सांसद बेनीवाल ने घटना के संज्ञान में आते ही खीरवा गांव के निकट दिवगंत के शव के साथ न्याय के लिए आंदोलित परिजनों से मिलने के लिए RLP के सीकर जिला अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों को भेजा मौके पर, सीकर में बढ़ते अपराध को लेकर बोले बेनीवाल- ‘पूर्व में भी सीकर जिले में सिस्टम की प्रताड़ना से खंडेला में एक अधिवक्ता को करना पड़ा आत्मदाह और हाल ही में सिस्टम के फैलियर से खाटू श्याम जी के मंदिर में हुई भगदड़ से 3 श्रद्धालुओं की हो गई मृत्यु और कई तरह की गंभीर आपराधिक घटनाएं सीकर जिले में हुई है घटित, बावजूद इसके वहां के एसपी को हटाने के स्थान पर उन्हे लगातार रखा जा रहा है पदस्थापित क्योंकि उन्हें है सत्ता धारी दल के नेताओं का संरक्षण प्राप्त, अतः मैं डीजीपी से सीकर एसपी को हटाने की करता हूं मांग

बेनीवाल का बड़ा बयान
बेनीवाल का बड़ा बयान
Google search engine