‘चिंटुओं अपने आका को भेजो, मैंने जो कहा वो है सच’- चड्ढा के बयान पर कुमार विश्वास का पलटवार: 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर गरमाई हुई है देश की सियासत, पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास के निशाने पर आम आदमी पार्टी, ANI को दिए अपने इंटरव्यू में कुमार विश्वास ने लगाए थे दिल्ली के सीएम पर गंभीर आरोप, विश्वास के बयान के बाद आप नेता राघव चड्ढा ने साधा था कुमार विश्वास पर निशाना, अब चड्ढा के बयान पर कुमार विश्वास ने किया पलटवार, ANI को दिए अपने वक्तव्य में बोले कुमार- ‘उस आत्ममुग्ध इंसान के कुछ चिंटू बोल रहे हैं जो हमारे खून पसीने से बनी सरकारों के बाद आए हैं मलाई चाटने, उन चिंटुओं से कहना कि अपने आका को भेजो अगर औकात है तो आए सामान लेकर, मैं भी लेकर आता हूं सामान, इस देश को पता चले तुम क्या कहते थे, क्या सुनते थे, तुम्हारे मैसेज क्या हैं, तुमने बोला क्या है, पता तो चले इस देश को, किसी भी जगह आ जाएं’, दरअसल कुमार विश्वास ने एक दिन पूर्व ही दिया था चौंकाने वाला बयान- ‘अरविंद केजरीवाल ने मुझसे कहा था कि मुझे पंजाब का सीएम बनना है या फिर बन जाऊंगा खालिस्तान का प्रधानमंत्री’
RELATED ARTICLES