‘मेरा रोल मॉडल नाथूराम गोडसे’ प्रतियोगिता पर फंसी गुजरात सरकार! अधिकारी सस्पेंड, कांग्रेस हमलावर

गांधी के गुजरात में 'गोडसे' पर प्रतियोगिता, गुजरात सरकार के युवा सेवा और सांस्कृतिक गतिविधि विभाग की कारनामा! स्कूलों में 'मेरा रोल मॉडल नाथूराम गोडसे' प्रतियोगिता आयोजित करवा बांट दिए इनाम, मामला खुला तो अधिकारी नपा, कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी

'मेरा रोल मॉडल नाथूराम गोडसे' प्रतियोगिता पर फंसी गुजरात सरकार!
'मेरा रोल मॉडल नाथूराम गोडसे' प्रतियोगिता पर फंसी गुजरात सरकार!

Politalks.News/Gujrat. महात्मा गांधी के प्रदेश गुजरात में नाथूराम गोडसे पर भाषण प्रतियोगिता हुई तो हड़कंप मंच गया. गांधी के गुजरात के वलसाड जिले में ‘मेरा रोल मॉडल नाथूराम गोडसे’ (‘My Role Model Nathuram Godse’) विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित करने का मामला सामने आने के बाद भाजपा सरकार घिर (Gujarat government stuck) गई. आनन फानन में एक युवा विकास अधिकारी को निलंबित (Officer suspended) कर दिया गया. बताया जा रहा है कि यह प्रतियोगिता जिले के विभिन्न सरकारी-प्राइवेट स्कूलों में आयोजित की गई थी. आपको याद दिला दें कि,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी मूलत: गुजरात के पोरबंदर के थे और साबरमति के गांधी धाम से आजादी का पूरा मूवमेंट चलाकर देश को आजादी दिलाई थी. बापू की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे ने की थी. जिसे 1949 में फांसी दे दी गई थी. अब उसी गांधी के प्रदेश गुजरात में उनके हत्यारे गोडसे पर प्रतियोगिता का आयोजन होने पर भूपेन्द्र पटेल सरकार घिर गई है. कांग्रेस ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए आंदोलन की चेतावनी (Congress attacker) दी है.

आयोजन के बाद जब मीडिया में आई खबर तो हुआ खुलासा
यह मामला बुधवार को तब सामने आया जब वलसाड जिले के स्थानीय समाचार पत्रों ने यह दावा करते हुए खबरें प्रकाशित की कि एक छात्रा ने ‘मेरा रोल मॉडल – नाथूराम गोडसे’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता जीती है. खबर के सामने आने से सरकार में हड़कंप मच गया. गुजरात की भूपेन्द्र पटेल सरकार के युवा सेवा और सांस्कृतिक गतिविधियों विभाग की ओर से इसका आयोजन किए जाने की बात सामने आ रही है.

यह भी पढ़ें- ‘यूपी-बिहार के भइया’ वाले बयान को लेकर गर्माई सियासत, चहुंओर से घिरी कांग्रेस जुटी क्राइसिस मैनेजमेंट में!

विभिन्न स्कूलों में आयोजित की गई थी प्रतियोगिता
खबरों के अनुसार निलंबित की गईं अधिकारी का नाम नीताबेन गवली है, जो जिले की युवा विकास अधिकारी हैं. यह प्रतियोगिता 5-8 साल के बच्चों के लिए आयोजित की गई थी और इसमें विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि भी रखी गई थी. यह कार्यक्रम सोमवार को गुजरात सरकार के युवा सेवा और सांस्कृतिक गतिविधियों विभाग के तहत जिला स्तरीय बाल प्रतिभा शोध प्रतियोगिता (बाल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता) के हिस्से के रूप में एक स्व-वित्तपोषित स्कूल कुसुम विद्यालय में आयोजित किया गया. वहीं, स्कूल के अधिकारियों ने कहा कि, ‘उन्होंने केवल कार्यक्रम की मेजबानी के लिए स्कूल परिसर को किराए पर दिया था और स्कूल से किसी ने भी इसमें भाग नहीं लिया’

14 फरवरी को हुआ था भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
खेल, युवा एवं सांस्कृतिक गतिविधि राज्य मंत्री हर्ष सांघवी द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद वलसाड जिले की परिवीक्षाधीन वर्ग-2 जिला युवा विकास अधिकारी मिताबेन गवली को तत्काल निलंबित कर दिया गया. सांघवी ने गांधीनगर में संवाददाताओं से कहा कि, ‘मैंने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। हम दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे’. विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि विभाग के वलसाड कार्यालय द्वारा 14 फरवरी को एक निजी स्कूल में आयोजित भाषण प्रतियोगिता के लिए विषय चयन में अधिकारी को अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए थी. निलंबन आदेश ये भी कहा गया कि, ’14 फरवरी को आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों को चुनने के लिए तीन विषय दिए गए थे. गवली द्वारा प्रदान किए गए विषयों में से एक ‘मेरा रोल मॉडल- नाथूराम गोडसे’ था. अन्य दो विषय थे ‘मुझे केवल वही पक्षी पसंद हैं जो आसमान में उड़ते हैं’ और ‘मैं वैज्ञानिक बनूंगा लेकिन अमेरिका नहीं जाऊंगा’.

यह भी पढ़ें- संत रविदास थे यूपी से तो गोविंद सिंह पटना साहिब से, क्या उन्हें निकाल दोगे? PM मोदी का चन्नी पर प्रहार

प्रतिभागियों के लिए रखी गई थी पुरस्कार राशि
इस आयोजन में, जिले के 25 विभिन्न सरकारी और निजी स्कूलों के आठ से 12 साल के छात्रों ने भाषण, दोहा, छंद, चौपाई, लोक संगीत, लोकगीत, निबंध लेखन, चरित्र भूमिका, कोरल संगीत, भजन, लोक नृत्य और शिल्प जैसी श्रेणियों में भाग लिया और सोमवार को उसी दिन पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जब सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हुई तो जिला शिक्षा कार्यालय ने कहा कि, ‘उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है’.

कांग्रेस ने बताया शर्मनाक, आंदोलन की दी चेतावनी
इस पूरे मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढवाडिया ने ट्वीट कर निंदा की. मोढ़वाडिया ने कहा कि, ‘वलसाड में भाषण प्रतियोगिता के नाम पर, बच्चों को गोडसे के नायक होने के बारे में सिखाने का यह एक बेहद शर्मनाक प्रयास है और इस तरह उनके मन में महात्मा गांधी के लिए नफरत पैदा हो गई है’. मोढ़वाढ़िया ने कहा कि,’यदि बीजेपी ने गोडसे की पूजा बंद नहीं की दो वह सार्वजनिक तौर पर आंदोलन करेंगे’.

Leave a Reply