राजस्थान की 16 वीं विधानसभा सत्र का दूसरा दिन आज, शेष विधायकों की शपथ व अध्यक्ष का होगा चुनाव

rajasthan vidhansabha
rajasthan vidhansabha

राजस्थान की 16 वीं विधानसभा के पहले सत्र का दूसरा दिन आज, बीते दिन सदन में गैरमौजूद रहे विधायकों की आज होगी शपथ, इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष का होगा चुनाव, विधानसभा अध्यक्ष के लिए भाजपा की ओर से वासुदेव देवनानी का नाम किया गया है तय, इसी के अनुसार देवनानी ने बीते दिन अध्यक्ष पद के लिए अपना फॉर्म भी कर दिया दाखिल, भाजपा के पास है 115 विधायकों का पूर्ण बहुमत और पांच से अधिक निर्दलीय विधायकों का समर्थन, ऐसे में यह तय है कि वासुदेव देवनानी ही 16 वीं विधानसभा के होंगे अध्यक्ष, कांग्रेस भी देगी देवनानी को समर्थन, अब तक राजस्थान की राजनीति में इतिहास रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष चुना गया है सर्वसम्मति से

Google search engine