‘महल छिनने के डर से सिंधिया चले गए RSS में’, राहुल का कार्यकर्ताओं को बड़ा संदेश ‘डरो मत’: राहुल गांधी का ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा बयान- ‘डरने वाले भाजपा में जाएंगे, सिंधिया जी डर गए तो RSS के हो गए, सिंधिया जी को था महल छिनने का डर, जो डर गया समझो भाजपा में गया’, राहुल ने संदेश देते हुए कहा कि- ‘हमें नहीं चाहिए डरने वाले लोग, हमें चाहिए निडर लोग, कांग्रेस का सिंबल है हाथ जिसका मतलब है आप डरो मत, जो सच्चाई से डर गया वो कांग्रेस पार्टी का नहीं हो सकता’, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की तरफ से कांग्रेस सोशल मीडिया वॉरियर्स की रखी गई थी वर्चुअल मीटिंग, राहुल गांधी ने सोशल मीडिया वॉरियर्स को बताया ‘बब्बर शेर’

राहुल का कार्यकर्ताओं को बड़ा संदेश 'डरो मत'
राहुल का कार्यकर्ताओं को बड़ा संदेश 'डरो मत'

Leave a Reply