संजय यादव की जीवनी | Sanjay Yadav Biography in Hindi

sanjay yadav biography in hindi
sanjay yadav biography in hindi

संजय यादव की जीवनी (Sanjay Yadav Biography in Hindi)

Sanjay Yadav Latest News – संजय यादव बिहार से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राज्यसभा के सांसद हैं. मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले संजय यादव लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव के वरिष्ठ राजनीतिक सलाहकार के तौर पर जाने जाते हैं. संजय यादव को लेकर लालू यादव के परिवार में मतभेद भी देखने को मिला हैं. बताया जाता हैं, इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की इतनी बुरी तरह से हार के पीछे संजय यादव की नीति भी जिम्मेदार रही हैं. इस लेख में हम आपको संजय यादव की जीवनी (Sanjay Yadav Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

संजय यादव का जन्म और परिवार (Sanjay Yadav Birth & Family)

संजय यादव का जन्म 24 फ़रवरी 1984 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ के नांगल सिरोही गाँव में हुआ था. उनके पिता का नाम प्रभाती लाल और माता का नाम बसंती देवी है.

संजय यादव की शादी 20 जून 2014 को सुनीष्ठा से हुई है. उनका एक बेटा और 2 बेटियाँ हैं, जिनके नाम मिराया राव और तान्या राव हैं. संजय यादव हिन्दू है और जाति से यादव है. संजय यादव पर 0 आपराधिक मामला है.

संजय यादव की शिक्षा (Sanjay Yadav Education)

संजय यादव ने वर्ष 2007 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से कंप्यूटर विज्ञान में एम.एस.सी (स्नातकोत्तर) किया.

संजय यादव का प्रारंभिक जीवन (Sanjay Yadav Early Life)

संजय यादव ने 2010 तक दिल्ली में तीन बहुराष्ट्रीय निगमों के साथ काम किया. वह अपना अधिकांश समय डेटा विश्लेषण और राज्य के राजनीतिक और सामाजिक समीकरण का विश्लेषण करने में लगाते हैं.

संजय यादव का राजनीतिक करियर (Sanjay Yadav Political Career)

संजय यादव को सक्रिय राजनीति में लाने का श्रेय तेजस्वी यादव को जाता हैं. तेजस्वी से उनकी मुलाकात तब हुई थी, जब तेजस्वी दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में खेला करते थे. वैसे संजय इससे पहले भी समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के साथ भी काम कर चुके थे. यहां एक बात पर ध्यान देना आवश्यक हैं कि लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव राजनीति में आने से पहले एक पेशेवर क्रिकेटर हुआ करते थे. वे एक क्रिकेटर के रूप में वे दिल्ली डेयरडेविल्स और झारखंड क्रिकेट टीम में शामिल थे. बाद में, वे राजनीति में आ गए और फिर उपमुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता भी बने.

लालू यादव के छोटे बेटे व वर्तमान में राजद प्रमुख तेजस्वी यादव के साथ संजय की अच्छी केमेस्ट्री मानी जाती रही हैं और यह दोस्ती वर्तमान में भी हैं. भले ही दोनों की जन्मभूमि अलग हैं, राज्य अलग हैं पर दोनों के बीच संबंध घनिष्ठ हैं. खेल की भूमि पर हुई दोनों के बीच की दोस्ती जल्द ही राजनीतिक स्तर पर भी रंग ले आयी और इसी के बाद संजय यादव राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए. बताया जाता हैं कि संजय यादव की राजनीति में इंट्री दोनों ओर की सहमति से हुई थी. चूंकि तेजस्वी राजद प्रमुख व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री के बेटे हैं और इसी कारण संजय यादव अपनी हितों को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2012 में राजद में शामिल हो गए.

उनकी यही दोस्ती अब लालू परिवार के बीच दरार का कारण बनता हुआ दिख रहा हैं. पहले लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने उनका विरोध किया और फिर बाद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने भी संजय यादव को लेकर बयान दिया. 2021 में तेजस्वी के भाई तेज प्रताप ने उन्हें एनआरआई कहा था, जिससे विवाद खड़ा हो गया था. संजय यादव ने 2015 2020 और 2025 के बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान पार्टी को अपनी नीति के माध्यम से चलाने का काम किया. जिसका परिणाम पार्टी को झेलना पड़ा.

चूंकि लालू परिवार बिहार में हुए कई घोटालों के जिम्मेदार बताये गए हैं उन्ही में एक घोटाला भूमि घोटाला भी हैं. अब एक सहयोगी के तौर पर संजय यादव भी सवालों के घेरे में रहे हैं. इसी को लेकर संजय यादव को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बिहार भूमि घोटाले से संबंधित सवाल पूछने के लिए बुलाया था.

राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होने के बाद संजय यादव को पार्टी ने 2024 में राज्यसभा के लिए टिकट दिया जिसके बाद वे 3 अप्रैल 2024 को राज्यसभा के लिए चुने गए.

वर्तमान में, संजय यादव राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर बिहार से राज्यसभा सांसद हैं.

संजय यादव की संपत्ति (Sanjay Yadav Property)

राज्यसभा चुनाव (2024) में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार संजय यादव की कुल संपत्ति 2.18 करोड़ रूपये हैं जबकि उनपर कोई कर्ज नहीं है.

इस लेख में हमने आपको संजय यादव की जीवनी (Sanjay Yadav Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engine