राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भजनलाल सरकार के गायों के लिए ‘आवारा’ शब्द के इस्तेमाल के नए आदेश पर दिया बड़ा बयान, आज जयपुर में मीडिया से बात करते हुए बोले पायलट, कहा- यह सरकार केवल गायों और धर्म के नाम पर वोट हासिल करना जानती है, ना इनके पास कोई डेटा, ना कुछ खर्चे का हिसाब, वे केवल इससे वोट हासिल करना जानते हैं, पायलट ने आगे कहा- कांग्रेस सरकार ने हमेशा ‘गौ सेवा को प्राथमिकता दी है, गाय की रक्षा, संरक्षण यह सब हमारी सरकार करती थी, बता दें राजस्थान सड़कों पर घूमने वाले गायों के लिए ‘आवारा’ शब्द का इस्तेमाल करने पर अब राजस्थान में लगा दी गई है रोक, इसके बजाय ‘बेसहारा’ या ‘असहाय’ जैसे शब्दों का उपयोग करने का दिया गया है निर्देश