एक बार फिर उठी गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच दिल्ली से जयपुर पहुंचे सचिन पायलट: गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर फिर शुरू हुई सियासी सुगबुगाहट, सीएम अशोक गहलोत को आलाकमान की हरी झंडी मिलने की सियासी गलियारों में चल रही है खबर, इसी बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट दिल्ली से पहुंचे जयपुर, कल सुबह कर्नाटक जाने का है कार्यक्रम, बेंगलुरु में कल दोपहर 3 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे सचिन पायलट, लेकिन अभी पायलट के दिल्ली से जयपुर आने को लेकर को लेकर बनी उत्सुकता, आखिर दिल्ली से भी कर्नाटक जा सकते थे सचिन पायलट, आज देर शाम जयपुर आए हैं अब कल सुबह यहां से जांएगे बेंगलुरु, ऐसे में जताई जा रही है संभावना, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का हालचाल जानने सीएम आवास जा सकते हैं पायलट! आज राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी सीएम आवास जाकर पूछी है मुख्यमंत्री गहलोत की कुशलक्षेम
RELATED ARTICLES