Politalks.News/Rajasthan. मरुधरा की राजनीति पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के बयान ने गर्मा दी है. डोटासरा ने आज पीसीसी में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, ‘राजस्थान में बीजेपी खत्म हो रही है और बीजेपी में अपने आप को बड़ा दिखाने की होड़ लगी हुई है. अब इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने भड़के गए और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और सीएम गहलोत पर पिल पड़े. पूनियां ने कहा है कि, ‘गोविंद डोटासरा पहले अपना घर संभालें, कांगेस सरकार अंतर्कलह से जूझ रही है, जिसके कारण प्रदेश में विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़े हैं’, पूनियां ने डोटासरा को टोटासरा कहा साथ ही उन्हें बलि का बकरा भी बता दिया. पूनियां बोले- ‘डोटासरा करते हैं गांधी परिवार की चरण वंदना, डोटासरा के पास नहीं है कांग्रेस की कलह के जवाब’. पूनियां के तल्ख टिप्पणियों देख सियासी गलियारों में चर्चाएं जोरों पर हैं. एक राजनीतिक टिप्पणीकार ने कहा है कि, ‘पूनियां किस बात की निकाल रहे हैं खीज? डोटासरा के बहाने पूनियां कहीं अपनी पार्टी के नेताओं को इशारों इशारों में तो नहीं दे रहे हैं कोई संकेत?’
‘डोटासरा 2023 में होंगे टोटासरा’- पूनियां
कांग्रेस की कलह पर निशाना साधते हुए सतीश पूनियां ने कहा कि, ‘अशोक गहलोत और गोविंद डोटासरा में प्रतिस्पर्धा है कि महात्मा गांधी की पुरानी बात मानकर कांग्रेस को खत्म कर बहादुरशाह जफर कौन बनेगा?. डोटासरा के बयान पर पूनियां ने तंज कसते हुए कहा कि, ‘डोटासरा 2023 में ‘टोटासरा’ हो जाएंगे, क्योंकि कांग्रेस को सीटों का टोटा पड़ जाएगा, डोटासरा को भाजपा की चिंता छोड़कर अपने घर को संभालना चाहिए’.
‘गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस और उसके अध्यक्ष की होती है दुर्गति’
सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए पूनियां ने कहा कि, ‘कांग्रेस का ज्योतिष कहता है कि, ‘अशोक गहलोत के नेतृत्व में हर बार कांग्रेस और उसके अध्यक्ष की दुर्गति होती है’. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा से सवाल पूछते हुए पूनियां ने कहा कि, ‘क्या डोटासरा के पास सचिन पायलट, भरत सिंह, हेमाराम चौधरी, दीपेन्द्र सिंह शेखावत, रमेश मीणा द्वारा भ्रष्टाचार, विकास कार्यों की उपेक्षा इत्यादि सवालों के जवाब हैं?’
‘मंत्रिमंडल पुनर्गठन बना गले की फांस, जादुई रूप से टाल रहे’
अशोक गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल पुनर्गठन ना किए जाने पर पूनियां ने तंज कसा और कहा कि,’मंत्रिमंडल पुनर्गठन मुख्यमंत्री के गले की फांस बना हुआ है, जो ना निगली जा रही, ना उगली जा रही है. मुख्यमंत्री इस बात से डरे हुये हैं कि जिस दिन मंत्रिमंडल पुनर्गठन होगा, कांग्रेस में बड़ा विस्फोट तय है. इसलिये गहलोत जादुई रूप से मंत्रिमंडल पुनर्गठन को टाल रहे हैं’.
यह भी पढ़ें- भीड़ की हिंसा पर मारवाड़ के गांधी आहत तो बीजेपी बोली- आपके राज में प्रदेश बना ‘अपराधिस्थान’
‘डोटासरा बलि के बकरे, उनकी चाबी बंगला नंबर-8 पर’
प्रदेश कांग्रेस द्वारा संगठन में नियुक्तियां नहीं किए जाने पर पूनियां ने कटाक्ष करते हुए कहा कि, ‘कांग्रेस संगठन का विस्तार नहीं होना यह दर्शाता है कि राज्य में संगठन और सत्ता एक व्यक्ति के हाथ में है’. डोटासरा पर निशाना साधते हुए पूनियां बोले कि,’डोटासरा के मंत्री पद और पीसीसी चीफ की चाबी बंगला नंबर 8 पर है, ऐसा लगता है कि डोटासरा तो बेचारे खुद बलि के बकरे हैं’.
‘6 जिलों में भी भाजपा का प्रचंड बहुमत के साथ कमल खिलेगा’
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने जनहित के मुद्दों पर कहा कि, ‘क्या डोटासरा के पास किसान कर्जा माफी, बिजली कुप्रबंधन, बेरोजगारी, बिगड़ती कानून व्यवस्था का कोई समाधान है?. राजस्थान की जनता जवाब मांग रही है’. डोटासरा को निशाने पर लेते हुए पूनियां ने जोरदार हमला बोला कि, ‘डोटासरा के पास नेहरू-गांधी खानदान की चरण वंदना के अलावा राजस्थान के हित की कोई परवाह और रोडमैप है क्या?. डोटासरा 6 जिला परिषद जीतने की बात कह रहे हैं, पुरानी चोट भूल गए क्या, 21 में से सिर्फ 5 में ही कांग्रेस आई थी और सत्ता के रहते यह चमत्कार पहली बार हुआ और इस बार 6 जिलों में भी भाजपा का प्रचंड बहुमत के साथ कमल खिलेगा, जनता जनविरोधी कांग्रेस सरकार को फिर सबक सिखायेगी’.
यह भी पढ़े: जश्न के पोस्टर्स में पंडितजी की फ़ोटो नहीं होने पर बिफरे सीएम गहलोत के बयान पर राठौड़ का पलटवार
डोटासरा ने भी नहीं छोड़ी थी कोई कसर!
दरअसल आज राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पूर्व मुख्यमंत्री मैडम राजे की तारीफ की थी. पीसीसी में मीडिया से बातचीत में गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. डोटासरा ने कहा, ‘राजस्थान में बीजेपी खत्म हो रही है. इन पर ज्यादा नजर रखने की जरुरत नहीं है, इनकी लड़ाई को देखते हुए लग रहा है कि किसी दूसरे दल को विपक्ष की भूमिका निभाई पड़ेगी’. प्रदेश बीजेपी नेताओं की अंतर्कलह पर निशाना साधते हुए डोटासरा ने कहा कि, ‘बीजेपी के नेताओं को लड़ने से ही फुर्सत नहीं है.राजेन्द्र राठौड़ कहते हैं मैं बड़ा, गजेन्द्र सिंह शेखावत कहते है मैं बड़ा हूं, अब केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव कह रहे मैं बड़ा हूं, सतीश पूनियां तो कहते ही रहते मैं बड़ा’, बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते समय डोटासरा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तारीफ करते हुए डोटासरा ने कहा- ‘वसुंधरा जी तो दो बार
मुख्यमंत्री रहीं हैं, इन सब से तो वो बड़ा चेहरा हैं, इसमें कहने की जरुरत और दो राय नहीं है’. डोटासरा ने कहा कि, ‘लेकिन केन्द्रीय नेतृत्व वसुंधरा राजे को नहीं मानता है’, बीजेपी पर निशाना साधते हुए डोटासरा ने कहा कि, ‘बीजेपी में जबरदस्त अंतर्कलह है. राजस्थान की जनता सब देख रही है, जनता पूछ भी रही है, प्रतिपक्ष सरकार की कमी खामियां तो उजागर कर नहीं रहा, ये तो एक दूसरे की कमियां निकाल रहे, पोस्टर फाड़ रहे हैं‘, जयपुर में टीम वसुंधरा का ऑफिस खुलने पर डोटसरा ने इशारों इशारों में कहा कि, ‘बीजेपी नेता नए नए संगठन और दल बना रहे हैं, राजस्थान की जनता सब देख रही है, मुझे नहीं लगता ही बीजेपी आने वाले समय में अपने पैरों पर खड़ हो पाएगी’.