रोडमैप है तैयार, अगर CM गहलोत की नहीं होती तबीयत खराब तो हो चुका होता मंत्रिमंडल विस्तार- माकन: राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार पर प्रदेश प्रभारी अजय माकन का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएम अशोक गहलोत के ठीक होने का है इंतजार, तबीयत खराब होने की वजह से सारा काम रुका, मंत्रिमंडल विस्तार-जिलाध्यक्षों की नियुक्ति और राजनीतिक नियुक्तियों के बारे में सब हो चुका है तय, कब क्या करना है पहले ही हो चुका है तय’, माकन ने कहा- ‘राजस्थान में तैयार है रोडमैप, अगर अशोक गहलोत की तबीयत नहीं होती खराब तो हो चुका होता मंत्रिमंडल विस्तार, तबीयत खराब नहीं होती तो उस समय एक दो दिन में होने वाला था मंत्रिमंडल विस्तार, सीएम की तबीयत अभी भी नहीं है ठीक, घर से ही काम कर रहे हैं सीएम गहलोत, अशोक जी की तबीयत खराब होने की वजह से रूका मंत्रिमंडल विस्तार, इसके बाद होगी जिलाध्यक्षों की होगी नियुक्ति’, सचिन पायलट के भविष्य के सवाल पर बोले माकन- ‘AICC के लेवल पर सचिन पायलट का क्या रोल होगा इसका निर्णय करेंगी कांग्रेस अध्यक्ष’, जयपुर जिला प्रमुख चुनाव बगावत मामले पर बोले माकन- ‘विधायक वेदप्रकाश सोलंकी पर लगे हैं आरोप, हमने ले ली है सबकी रिपोर्ट, इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता’

गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार पर माकन का बड़ा बयान
गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार पर माकन का बड़ा बयान

Leave a Reply