बीस सूत्री कार्यक्रम की जिला कमेटियों में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को राठौड़ ने बताया गरीबों के साथ मजाक: गहलोत सरकार द्वारा प्रदेश के दस जिलों में की गई बीस सूत्रीय कार्यक्रम की जिला कमेटियों में कांग्रेस जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर बीजेपी के निशाने पर सरकार, राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने उठाये जिलाध्यक्षों की नियुक्ति पर सवाल, ट्वीट कर लिखा- कांग्रेस का शासन गरीब के प्रति नहीं रहा कभी गंभीर, इसलिए 20 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा में अब तक लगातार जनप्रतिनिधियों की होती रही है उपेक्षा, 20 सूत्रीय कार्यक्रम का राजनीतिकरण कर उसे जिलाध्यक्षों को सौंपना है राजनीतिक तुष्टिकरण और गरीब का तिरस्कार, पिछड़े एवं निर्धन व्यक्तियों के जीवन स्तर में सुधार और गरीब कल्याण से जुड़े 20 सूत्रीय कार्यक्रम का कांग्रेस जिलाध्यक्षों को सौंपे जाने का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण और गरीब के साथ है मजाक’