अखिलेश ने किया मुफ्त बिजली का वादा तो बोले योगी- बबुआ पहले देते ही नहीं थे तो अब मुफ्त कैसे दोगे?

अखिलेश यादव ने किया 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा तो सीएम योगी ने किया पलटवार- 'बबुआ पहले जनता से जो वसूली करते थे, उसके लिए मांगो माफी, बबुआ करते हैं राम मंदिर निर्माण की बात लेकिन क्रबिस्तान बनाने से मिलती फुरसत, तभी तो सोचते राम मंदिर के बारे में'

बबुआ पहले देते ही नहीं थे तो अब मुफ्त कैसे दोगे?
बबुआ पहले देते ही नहीं थे तो अब मुफ्त कैसे दोगे?

Politalks.News/Uttarpradesh. साल 2022 शुरू हो चूका है. अब किसी भी वक़्त आगामी 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Election) की तारीखों का एलान हो सकता है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपने अपने तरीकों से सत्ता में आने की तैयारी कर रहे हैं. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में अगर मुख्य मुकाबले की बात की जाए तो वह बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बीच है. दोनों दल अपने लुभावने वादों के सहारे प्रदेश की जनता का मन जीतने की कोशिश कर रहे हैं. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने जहां आज प्रदेश की सत्ता में आने पर 300 यूनिट फ्री बिजली (300 Unit Free Electricity) देने की बात कही. तो अखिलेश के इस वादे पर पलटवार करते हुए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने पलटवार करते हुए कहा कि, ‘अरे जब आप बिजली ही नहीं देते थे तो मुफ्त में बिजली कहां से दोगे?’

नववर्ष के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सपा प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बड़ा वादा किया. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर घरेलू उपभोक्तओं को 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी. इसके साथ ही किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी. नए साल के मौके पर हर कोई संकल्प लेता है इसीलिए हमारा यह संकल्प है कि सरकार बनने पर घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे. सपा के बारे में कहा जाता है कि सपा की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है.’

यह भी पढ़े: जनता के लिए कौन है उपयोगी और कौन अनुपयोगी? यूपी के चुनावी सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े आये सामने

इसके साथ ही इत्र कारोबारियों पर पड़े आयकर विभाग के छापों को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘एक छापा ऐसा पड़ा कि देश के लोग नोटों की गड्डीयां देख रहे थे. हमने देखा कि कहीं इससे हमारा तो संबंध नहीं. जब सब कुछ पक्का हो गया तब हमने कहा कि यह डिजीटल इंडिया की गड़बड़ी है. बीजेपी को छापा समाजवादियों के यहां मारना था और छापा मारा गया खुद अपने ही लोगों पर. लेकिन अब भी इनकी जुबान से समजवादी पार्टी का नाम उतरता नहीं है. भाजपा इस देश की सबसे बड़ी झूटी पार्टी है.’

वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा किये गए वादे को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पलटवार किया. रामपुर पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ‘कुछ देर पहले मैं पढ़ रहा था, बबुआ आज कुछ बोल रहे थे. वो सरकार आने पर मुफ्त में बिजली देनी की बात कर रहे थे. अरे जब आप बिजली ही नहीं देते थे तो मुफ्त में बिजली कहां से दोगे? उल्टा जनता से जो वसूली करते थे, उसके लिए माफी मांग लो.’ सीएम योगी ने आगे कहा कि, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ निश्चय के कारण आज यूपी में बिना भेदभाव के गरीब और अमीर दोनों के घरों में बिजली जलती दिखाई दे रही है.’3

यह भी पढ़े: पंजाब में केजरीवाल ने खोला सियासी वादों का पिटारा तो वहीं कांग्रेस को दिया ये बड़ा झटका

राम मंदिर का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि, ‘अब बबुआ कह रहे हैं कि अगर प्रदेश में हमारी सरकार होती, तो हम भी भव्य राम मंदिर का निर्माण करवाते. अरे बबुआ जब आपको क्रबिस्तान बनाने से फुरसत मिलती, तभी तो राम मंदिर के बारे में सोचते.’ सीएम योगी ने आगे कहा कि, ‘रामपुर का चाकू कभी रक्षा के काम आता था, लेकिन समाजवादी पार्टी की सरकार में दलितों की जमीन को जबरन हथियाने का माध्यम ये बन गया था.’

आपको बता दें कि जैसे जैसे यूपी में विधानसभा चुनाव पास आते जा रहे हैं वैसे वैसे राजनीतिक दलों के वादों की लिस्ट लंबी होती जा रही है. अखिलेश यादव ने भले ही आज प्रदेश में मुफ्त बिजली का कार्ड खेला लेकिन आम आदमी पार्टी तो पहले से ही तमाम राज्यों में ये वादे कर चुकी है. ऐसे में अखिलेश यादव को इस दांव से क्या फायदा होगा फिलहाल ये कहा नहीं जा सकता.

Leave a Reply