CM चन्नी ने जारी किया 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड- जनता को सस्ती बिजली और बिल माफी का किया दावा: पंजाब विधानसभा चुनाव से महज 6 माह पूर्व प्रदेश की सत्ता संभालने वाले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने किया रिपोर्ट कार्ड पेश, सत्ता संभालने के बाद अपनी सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर किया रिपोर्ट पेश, कहा- हमने अपनी सरकार के दौरान किया लोगों की मुश्किलों को हल करने का काम, पंजाब के लोग कर रहे हैं सरकार के कामों की तारीफ, हमारी सरकार ने की राज्य में बिजली सस्ती की और लंबे बिलों से लोगों को दिलाया छुटकारा, हमने किये लोगों के बकाया बिल माफ और जनता को दी पानी के बिलों में राहत, राज्य सरकार ने पंजाब के लोगों की नौकरियों के लिए की पंजाबी अनिवार्य, ताकि बाहरी लोग न मार सकें यहां की जनता का हक