रामेन डेका की जीवनी | Ramen Deka Biography in Hindi

ramen deka biography in hindi
ramen deka biography in hindi

Ramen Deka Latest News – रामेन डेका छत्तीसगढ़ के राज्यपाल है. सत्तर के दशक में राजनीति में कदम रखने वाले डेका ने पूर्वोत्तर में भाजपा को मजबूत करने का कार्य किया है. डेका असम से दो बार के सांसद भी रह चुके है. रामेन डेका भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव एवं असम भाजपा के पूर्व अध्यक्ष भी हैं. प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता में आने के बाद से भारतीय जनता पार्टी की रणनीति पूर्वोत्तर में मजबूत स्थिति बनाने की रही है क्योकि जब तक पार्टी देश के अधिकांश राज्यों में अपना जनाधार मजबूत नहीं करती है तब तक पार्टी का आधार कमजोर माना जा सकता है. इसी के तहत पार्टी बंगाल और पूर्वोत्तर सहित दक्षिण भारत के सभी राज्यों पर अपनी पहुंच बढ़ाने में लगातार अग्रसर है. रामेन डेका पार्टी के वैसे नेता रहे है, जिन्होंने पार्टी को पूर्वोत्तर में खड़ा करने में अपनी महत्पूर्ण भूमिका निभाई है. इस लेख में हम आपको छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका राय की जीवनी (Ramen Deka Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

रामेन डेका की जीवनी (Ramen Deka Biography in Hindi)

पूरा नाम रामेन डेका
उम्र 71 साल
जन्म तारीख 1 मार्च 1954
जन्म स्थान सुआलकुची, कामरूप जिले, असम
शिक्षा बी.ए.
कॉलेज गुवाहाटी विश्वविद्यालय
वर्तमान पद छत्तीसगढ़ के राज्यपाल
व्यवसाय राजनीतिक
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम श्री सुरेन्द्र नाथ डेका
माता का नाम चंपाबती डेका
पत्नी का नाम रानी डेकाकोटी
बेटें का नाम एक बेटा
बेटी का नाम एक बेटी
स्थाई पता
वर्तमान पता राजभवन, छत्तीसगढ़, भारत
फोन नंबर
ईमेल

रामेन डेका का जन्म और परिवार (Ramen Deka Birth & Family)

रामेन डेका का जन्म 1 मार्च 1954 को असम के कामरूप जिले के सुआलकुची में हुआ था. रामेन डेका के पिता का नाम स्वर्गीय श्री सुरेन्द्र नाथ डेका और माता का नाम स्वर्गीय श्रीमती चंपाबती डेका है. रामेन डेका की शादी 12 अगस्त 1989 को श्रीमती रानी डेकाकोटी से हुई है. उन्हें दो संतान है. एक बेटा और एक बेटी. रामेन डेका हिन्दू है.

रामेन डेका की शिक्षा (Ramen Deka Education)

रामेन डेका ने 1974 में गुवाहाटी विश्वविद्यालय के अंतर्गत प्राग्ज्योति कॉलेज से बी.ए. (स्नातक) किया.

रामेन डेका का राजनीतिक करियर (Ramen Deka Political Career)

रामेन डेका ‘भारतीय जनता पार्टी’ के संस्थापक सदस्य है, यानि इन्होने भाजपा में तब इंट्री ली है जिस वर्ष भारतीय जनता पार्टी अस्तित्व में आयी थी. हालांकि रमन डेका उससे भी पहले राजनीति में सक्रिय थे. बताया जाता है कि वे सत्तर के दशक से राजनीति में है. वैसे भाजपा में शामिल होने से पहले वे 1977 में ‘जनता पार्टी’ के सदस्य हुआ करते थे.

भाजपा के सदस्य बनने के बाद लंबे समय तक डेका ने कोई पद को नहीं लिया. ढाई दशक के बाद उन्हें वर्ष 2005 में पार्टी का प्रवक्ता बनाया गया. भाजपा में उनका यह पहला पद था, जो पार्टी में आने के बाद उन्होंने धारण किया था. इसी के बाद भाजपा ने पूर्वोत्तर पर ध्यान देना शुरू किया ताकि क्षेत्र में जनाधार बढे और राज्य में कांग्रेस का विकल्प बना जा सके. इसी कड़ी में रामेन डेका को 2006 में असम भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया. इस वर्ष उन्होंने कई अन्य पदों को भी धारण किया था.

रामेन डेका 2009 में हुए 15 वीं लोकसभा चुनाव में पूर्वोत्तर में भाजपा के उम्मीदवार थे. भाजपा ने उन्हें असम के ‘मंगलदोई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र’ से टिकट दिया था. यह वह दौर था जब केंद्र में यूपीए का शासन था और एनडीए सत्ता से बाहर था.

अपने पहले चुनाव में डेका की जीत हुई. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के माधब राजबंग्शी को 55,849 मतों के अंतर से पराजित किया और पहली बार जीतकर संसद सदस्य बने.

इसी के बाद वे मई, 2014 में हुए देश के 16वीं लोकसभा चुनाव में भी भाजपा के उम्मीदवार बनाये गए. इस बार वे पुनः उसी सीट ‘मंगलदोई लोकसभा’ से खड़े हुए और इस बार फिर से जीत गए. इस बार उन्होंने कांग्रेस के किरीप चालिहा को 22,884 मतों के अन्तर से पराजित किया. इस चुनाव में डेका को 4,86,357 मत पड़े जबकि कांग्रेस उम्मीदवार किरीप चालिहा को 4,63,473 वोट पड़े.

इस तरह डेका दो कार्यकालों के लिए सांसद रह चुके है. 2014 में डेका 16वीं लोकसभा के अध्यक्षों के पैनल का भी हिस्सा रह चुके है. इसके अलावे वे कई संसदीय समितियों के सदस्य भी रह चुके है.

वे प्राक्कलन समिति, सलाहकार समिति और विदेश मंत्रालय एवं प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्रालय के सदस्य भी रह चुके है. इसके अलावे डेका  ‘प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना’ के अंतर्गत केंद्रीय सलाहकार समिति, भारत-चीन संसदीय मैत्री समूह और चाय बोर्ड के भी सदस्य बनाये जा चुके है. डेका गृह मामलों की स्थायी समिति, सामान्य प्रयोजन समिति, प्राक्कलन समिति की उप-समिति-II और विदेश मामलों की स्थायी समिति के सदस्य भी रहे है. बाद में, डेका अगस्त 2021 से लेकर 29 जुलाई, 2024 तक असम के नवाचार एवं परिवर्तन आयोग, जो कैबिनेट मंत्री रैंक का होता है, के उपाध्यक्ष बनाये गए.

इसके बाद, केंद्र सरकार ने रामेन डेका को  उनके चार दशक से भी अधिक समय तक पार्टी के लिए कार्य करने के फलस्वरूप पदोन्नति करके 31 जुलाई, 2024 को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया. वर्तमान में, रामेन डेका छत्तीसगढ़ के 8वें राज्यपाल है.

रामेन डेका की संपत्ति (Ramen Deka Assets)

2014 के लोकसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार रामेन डेका की कुल संपत्ति 1.47 करोड़ रूपये हैं जबकि उनपर 54 लाख रूपये का कर्ज भी है.

इस लेख में हमने आपको छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका की जीवनी (Ramen Deka Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

 

Google search engine