राकेश टिकैत का वीएम सिंह पर पलटवार- कमजोर आदमी होता है वो आंदोलन को बीच में छोड़ता है: 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने आंदोलन किया समाप्त, किसान नेता वीएम सिंह ने लगाए भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर आरोप, किसान आंदोलन के नाम पर नेतागिरी करने के लगाए आरोप, इस पर राकेश टिकैत ने किया राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के नेता वीएम सिंह पर पलटवार, कहा- ‘वे दो महीने तक यहां क्यों डटे थे? अब जब पुलिस का डंडा पड़ा, तो भाग गए, जब नेतागिरी करनी थी तो करते रहे, लेकिन जब पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दी तो आंदोलन छोड़कर भाग गए,’ राकेश टिकैत ने वीएम सिंह के लिए कहा- जो कमजोर आदमिबहोता है वो आंदोलन को बीच में छोड़ता है