पश्चिम बंगाल में पीएम नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में लगे जयश्री राम के नारों पर आरएसएस नाराज: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 124वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जयश्री राम के उद्घोष को लेकर नाराज है राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, कोलकाता में हुए इस कार्यक्रम में पीएम मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी थीं मौजूद, संघ ने कहा- उन लोगों की पहचान की जानी चाहिए जिन्होंने जयश्री राम का उद्घोष किया, आरएसएस ने बीजेपी से अपील करते हुए कहा- ‘ये कार्यक्रम एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की याद में रखा गया था, इस कार्यक्रम में जयश्रीराम के नारे का RSS समर्थन नहीं करता,’ पश्चिम बंगाल आरएसएस के महासचिव जिश्नू बासु ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा- ‘संघ इस घटना से नाराज है और जिन लोगों ने जयश्रीराम का उद्घोष किया वो न ही नेताजी का सम्मान करते हैं और न ही भगवान राम का’

Img 20210127 Wa0245
Img 20210127 Wa0245
Google search engine