पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर दिग्गज बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल लगातार छठे दिन भी धरना जारी, यहां तक कि बीती रात से जयपुर में लगातार हो रही तेज बारिश और पहले से तेज हुई धूजणी वाली सर्दी के बावजूद अपने धरने पर डटे हैं बाबा किरोडी लाल मीणा, इस दौरान सांसद किरोड़ी मीणा के समर्थकों ने चद्दरों से की छत बनाकर भीगने से बचाया बाबा को, वहीं एक बार फिर गहलोत सरकार को चेताते हुए सांसद किरोड़ी ने कहा- युवाओं की समस्याओं के समाधान के लिए क्या सर्दी, क्या गर्मी और क्या बारिश? युवाओं के साथ जब तक न्याय नहीं होगा, मैं धरने पर बैठा रहूंगा, आज 6वें दिन भी अडिग हूं धरने पर, भगवान की कृपा व गरीब की दुआ और प्रदेश के युवाओं का प्यार से कोई अहित नहीं हो सकता मेरा, आप सबकी सद्भावना मेरी पूंजी मेरा बल और मेरी शक्ति है, जिसके बल पर जगा के रहूंगा इस अंधी-बहरी सरकार को,’ सांसद किरोड़ी लाल मीणा पिछले 6 दिन भी आगरा रोड पर चंद्र महल गार्डन के बाहर बैठे हैं धरने पर, पेपरलीक मामले में सीबीआई जांच की मांग पर अड़े हैं सांसद मीणा, वहीं हर रोज बीजेपी ही नहीं अन्य पार्टियों के नेता भी किरोड़ी मीणा को1समर्थन देने पहुंच रहे हैं धरने पर