राजनाथ की चीन-पाक को चेतावनी- हम किसी को छेड़ेंगे नहीं, किसी ने हमें छेड़ा तो छोड़ेंगे नहीं: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन और पाक को फिर दी चेतावनी- ‘हम किसी को छेड़ेंगे नहीं, लेकिन किसी ने हमें छेड़ा तो छोड़ेंगे भी नहीं, किसी देश की एक इंच जमीन पर नहीं किया है कब्जा, हमारी जमीन कब्जा करने की करेगा कोशिश तो उसे बख्शेंगे भी नहीं, रक्षा मंत्री ने शनिवार को लखनऊ के जौनपुर में हुए एक कार्यक्रम में कहीं ये बातें, राजनाथ सिंह ने कहा- ‘भारत ने दुनिया को दिखाया है कि वह एक है मजबूत देश’