Politalks.News/Madhypradesh. मध्यप्रदेश के रीवा से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा द्वारा पीएम मोदी की दाढ़ी के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी पीएम की दाढ़ी को लेकर बड़ा अजीबो-गरीब बयान दिया है. मंदसौर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसान रैली को संबोधित किया. इस दौरान कमलनाथ ने केंद्र सरकार और मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने पेट्रोल-डीजल के दामों की बढ़ोतरी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दाढ़ी से कनेक्शन करते हुए अजीबोगरीब बयान दिया है. कमलनाथ ने कहा कि, ‘पीएम मोदी ने आज कल दाढ़ी थोड़ी छोटी कर ली है. पिछले 8 महीनों में पीएम मोदी की जितनी दाढ़ी बढ़ी उतना पेट्रोल डीजल का दाम बढ़ा. पिछले दिनों में घटी तो पेट्रोल का दाम घटा‘. इसके साथ ही कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘चौहान वहां भी पूल बनाने की घोषणा कर देते हैं जहां नदी नहीं है‘.
‘जितनी बढ़ी पीएम की दाढ़ी उतने बढ़े पेट्रोल के भाव’
पूर्व सीएम कमलनाथ ने पीएम मोदी की दाढ़ी को लेकर कहा कि,’पीएम ने आज कल दाढ़ी थोड़ी छोटी कर ली है. पिछले 8 महीनों में जितनी दाढ़ी बढ़ी, उतना पेट्रोल डीजल का दाम बढ़ा. पिछले दिनों में घटी तो पेट्रोल का दाम घटा’. सियासी गलियारों में इस बयान को लेकर चर्चाएं हो रहीं हैं. सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर कई कमेंट आ रहे हैं. इससे पहले रीवा से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा था कि, ‘पीएम मोदी जब एक बार दाढ़ी झाड़ते हैं तो 50 लाख से ज्यादा मकान निकलते है, दूसरी बार फटकारते हैं तो 1 करोड़ मकान निकलते हैं’.
यह भी पढ़ें- कोरोना के नए वैरिएंट से हड़कंप, गहलोत बोले- बूस्टर डोज का आ गया समय, अभी तो नहीं लगी दूसरी भी
‘जहां नदी नहीं वहां भी शिवराज कर देते हैं पुल की घोषणा’
वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी से एक्टिंग तो सीख ली है. लेकिन शिवराज सिंह चौहान के कान नहीं चलते, आंख नहीं चलती, मुंह चलता है बस. जहां नदी नहीं होगी, वहां भी शिवराज पूल की घोषणा कर आएंगे’. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, ‘प्रदेश में सरकारी अस्पताल के हाल बेहाल है. किस प्रकार में डॉक्टर नहीं है, किसी में लेडी डॉक्टर नहीं है और कहीं दवाई नहीं है’. कमलनाथ ने आरोप लगाया की प्रदेश में ढाई लाख लोगों की कोरोना काल में मौत हुई.
यह भी पढ़ें- MSP सहित विभिन्न मांगों पर अड़े किसानों नें संसद मार्च किया स्थगित तो तोमर ने की घर लौटने की अपील
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने बयान में आगे कहा कि, ‘कांग्रेस कि संस्कृति लोगों को जोड़कर रखने की संस्कृति है. हम दिल जोड़ते हैं, हर समाज को जोड़कर रखते हैं. आप अशोका के समय का इतिहास देखिए. हमेशा यह हमारे देश की संस्कृति रही है. आज इस संस्कृति पर आक्रमण हो रहा है. नौजवानों आपको अपना भविष्य देखना है. मैं मुख्यमंत्री बना कांग्रेस नीति और नीयत का परिचय दिया ढाई महीने आचार संहिता में गए, फिर भी साढ़े 11 महीने में हमने प्रयास किए. 15 साल में बीजेपी ने कैसा मध्य प्रदेश हमें सौंपा था, यह किसी से छुपा नहीं है.