भरतपुर के रूपवास में हुई हत्या मामले में राजेंद्र राठौड़ ने कसा सीएम गहलोत पर तंज

rathore on gehlot
rathore on gehlot

राजस्थान में भरतपुर के रूपवास में हुई सफाईकर्मी की हत्या मामले में राजेंद्र राठौड़ ने कसा सीएम गहलोत पर तंज, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर कहा- प्रदेश में यह क्या हो रहा है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी, अपराधी बेखौफ हैं और आमजन असुरक्षित, कांग्रेस सरकार के जंगलराज में बेलगाम अपराधी बेखौफ होकर लगातार आपराधिक घटनाओं को दे रहे हैं अंजाम, भरतपुर जिले में रूपवास थाना इलाके के नोहरदा गांव में घर के बाहर चारपाई पर सो रहे सफाईकर्मी की धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या करने की घटना है बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, अभी भरतपुर में कृपाल जघीना हत्याकांड के आरोपियों को कोर्ट में पेशी के लिए रोडवेज बस में ले जा रही पुलिस की मौजूदगी में गोलियों से भूनकर हत्या कर देने की घटना की दहशत खत्म भी नहीं हुई थी कि एक बार फिर भरतपुर में घर के बाहर सो रहे युवक का गला रेतकर कर दी गई हत्या, प्रदेश में बेखौफ अपराधी किस कदर खौफ का बना रहे हैं वातावरण,
यह घटना उसका जीता-जागता उदाहरण है और लड़खड़ाती लचर कानून व्यवस्था पर है सवालिया निशान

Leave a Reply