राजेन्द्र राठौड़ ने गहलोत सरकार से की मांग, फ्री वैक्सीन के लिए करें डीएमएफटी फंड का उपयोग: उपनेता प्रतिपक्ष और विधायक राजेन्द्र राठौड़ ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र, फ्री वैक्सीन के लिए डीएमएफटी फंड का उपयोग करने की मांग, राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट कर दी जानकारी- ‘1 मई से 18 से 45 वर्ष के युवाओं के लिए शुरु होने जा रहा है टीकाकरण अभियान, डीएमएफटी फंड में अब तक जमा 4500 करोड़ में से 2000 करोड़ रु की है उपलब्धता, इस फंड का उपयोग युवाओं के फ्री वैक्सीन के लिए करने की रखी मांग, राजस्थान में 3 करोड़ युवाओं को निशुल्क टीके के लिए चाहिए 2300 करोड़, पौने 5 साल पहले की गई थी डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट की स्थापना, खनन रॉयल्टी से जमा राशि का इस्तेमाल उस क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य और विकास के कार्यों में हो खर्च, इस फंड में जमा है 4500 करोड़, इसमें से 2500 करोड़ के 17250 कार्यों की दी जा चुकी है वित्तीय स्वीकृति, इन स्वीकृतियों के बाद भी इस फंज में उपलब्ध हैं 2000 करोड़, डीएमएफटी की राशि कलेक्टर के जरिए की जाती है खर्च, कोरोना की पहली लहर में केन्द्र सरकार ने इस फंड की 30 फीसदी राशि स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च करने की स्वीकृति दी थी,