rrgg
rrgg

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, भाजपा के वरिष्ठ नेता व चुरू सांसद राहुल कस्वां के बीच लगातार जारी है बयानबाजी का दौर, आज भाजपा नेता राठौड़ ने अलवर में पत्रकारों से बातचीत में साधा कस्वां पर निशाना, कहा- चूरू में मैंने ली है भाजपा की हार की जिम्मेदारी, कभी खुद का नाम कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समान होने पर जिन्हें आती थी शर्म, आज वे जाकर बैठ गए उन्हीं की गोदी में, सिद्धांतहीन राजनीति का गठजोड़ चल सकता है एक बार, बार-बार नहीं, राहुल कस्वां के परिवार को भाजपा ने सांसद से लेकर विधायक, जिला प्रमुख, प्रधान आदि का 14 बार दिया टिकट, लेकिन एक बार टिकट नहीं मिली तो वे भाजपा छोड़कर चले गए कांग्रेस में, टिकट देने का निर्णय करता है भाजपा संसदीय दल, पार्टी का अनुशासित कार्यकर्ता होने के नाते उनके फैसले पर टिप्पणी करने को उन्हें नहीं है कोई अधिकार, उनका टिकट नहीं कटने पर भाजपा की पांच सीटें बचने के राहुल कस्वां के बयान पर राठौड़ ने कहा- वे नहीं है इतने बड़े नेता कि पांच सीट पर डाल सकें प्रभाव, विपक्ष के लोगों के झूंठ के भ्रम के कारण भाजपा की कुछ सीटों पर हुई है हार

Leave a Reply