देश की 18वीं लोकसभा का पहला सत्र है जारी, बीते दिन और आज दिलाई गई नव निर्वाचित सांसदों को शपथ, इस दौरान कई सांसद दिखे कुछ अलग अंदाज में, आज बांसवाड़ा-डूंगरपुर से नवनिर्वाचित सांसद राजकुमार रोत आदिवासी परिधान पहनकर ऊंट पर सवार होकर निकले संसद के लिए, इस दौरान दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोक लिया रास्ते में ही, बता दें इससे पहले बीते दिन सांसद राजकुमार रोत ने ऐलान कर दिया था कि वो आदिवासी पहचान और राजस्थान की शान ऊंट पर बैठकर सुबह पहुँचेंगे संसद



























