Tuesday, January 14, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़राहुल आज भरेंगे देवभूमि में चुनावी हुंकार, देहरादून के परेड ग्राउंड में...

राहुल आज भरेंगे देवभूमि में चुनावी हुंकार, देहरादून के परेड ग्राउंड में करेंगे विशाल जनसभा को संबोधित: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनितिक दलों ने शुरू की अपनी चुनावी तैयारी, देवभूमि में कांग्रेस को फ़तेह दिलाने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज भरेंगे चुनावी हूंकार, ‘विजय सम्मान रैली’ को करेंगे संबोधित, कांग्रेस कार्यकर्त्ता एवं नेता जुट चुके हैं इस रैली की तैयारियों में, जनसभा के लिए कांग्रेस पार्टी कर रही है 50 हज़ार से 1 लाख समर्थकों की भीड़ जुटाने का दावा, इस रैली को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह है चरम पर, कई ज़िलों से हज़ारों कांग्रेस समर्थक पहुंच रहे हैं देहरादून, उत्तराखंड में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भुवन कापड़ी का दावा- ‘राहुल गांधी की रैली में समर्थकों की संख्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 4 दिसंबर की रैली से होगी दोगुनी’

Previous article
रात के अंधेरे में डॉक्टर, इंजीनियर सब पीते हैं शराब- बिहार में शराबबंदी के इत्तर मांझी का बड़ा बयान: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी का ठोक रहे हैं दावा, तो वहीं उनके सहयोगी एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दिया विवादित बयान, मांझी ने की शराबबंदी कानून को संशोधित करने की वकालत, साथ ही संसोधन में कर दी ये मांग- ‘शराबबंदी कानून में संसोधन के तहत थोड़ी-थोड़ी पीने की मिलनी चाहिए छूट, बिहार के पढ़े-लिखे वर्ग के लोग रात में दस बजे बाद पीते हैं शराब, यहां तक कि डॉक्टर-इंजीनियर भी करते हैं शराब का सेवन, जबकि शराब पीने के आरोप में पकड़ा जाता है दबा कुचला वर्ग, इसीलिए शराबबंदी कानून पर सरकार को करना चाहिए विचार’
Next article
पाकिस्तान के खिलाफ 1971 की जंग में जीत के 50 साल पूरे, PM मोदी ने शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि: पाकिस्तान के खिलाफ 1971 की जंग में जीत की स्वर्ण जयंती, प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे नेशनल वॉर मेमोरियल, स्वर्णिम विजय मशालों के स्वागत और सम्मान समारोह में लिया भाग, जंग में शहीद हुए सैनिकों को दी श्रद्धांजलि, पिछले साल 16 दिसंबर को PM ने चार स्वर्णिम विजय मशालों को किया था प्रज्वलित, इन मशालों को देश के अलग-अलग हिस्सों में ले जाया गया, इनमें 1971 युद्ध के परमवीर चक्र और महावीर चक्र विजेता सैनिकों के गांव भी हैं शामिल, श्रद्धांजलि समारोह के दौरान इन चारों मशालों को एक ज्वाला के तौर पर किया गया विलय, इन मशालों को सियाचिन से कन्याकुमारी, अंडमान निकोबार से लोंगेवाला, रण कच्छ और अगरतला तक ले जाया गया था, PM मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा- मैं 50वें विजय दिवस पर मैं मुक्तियोद्धाओं, वीरांगनाओं और भारतीय सशस्त्र बलों के वीरता और बलिदान को करता हूं याद, हमने साथ मिलकर दमनकारी ताकतों से लड़ाई लड़ी और उन्हें हराया, 1971 के युद्ध में 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने किया था आत्मसमर्पण, पूर्वी पाकिस्तान बना दिया था बांग्लादेश 
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

एक त्रस्त पाठक on डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने पूरा किया चैलेंज, सुबह-सुबह ही आमागढ़ दुर्ग पर फहराया मीन भगवान का झंडा: मीणा समाज के दिग्गज नेता और बीजेपी से राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने अपना चैलेंज किया पूरा, आज सुबह सुबह ही मीणा समाज के युवाओं के साथ आमागढ़ दुर्ग पर फहराया मीन भगवान का झंडा, इससे पहले विधायक रामकेश मीणा ने दी थी चुनौती, रामकेश ने कहा था- ‘एक अगस्त को आमागढ़ में जिसने भी भगवा झंडा फहराया, वो कितना मजा चखकर जाएगा इसका अंदाजा किसी को नहीं है,’ सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने रामकेश मीणा के चैलेंज को स्वीकार करते हुए कहा था- ‘मैं एक अगस्त को आउंगा और समाज का ध्वज आमागढ़ दुर्ग पर लहराउंगा’, कोई रोक सके तो रोक लेना,’ हालांकि पुलिस विभाग ने भी जारी की थी चेतावनी, किसी को भी वहां नहीं आने की दी थी चेतावनी, लेकिन डॉ मीणा ने सभी चुनौतियों और चेतावनियों को दरकिनार कर फहराया मीन भगवान का झंडा, सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहे डॉ मीणा के वीडियो और फोटोज
Devendra saran on ‘शीशराम ओला थे दिग्गज नेता, भाटिया की टिप्पणी से जाट समाज में रोष, तुरंत मांगें माफी’- बेनीवाल: भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व. शीशराम ओला पर बयान के बाद सियासी बवाल, RLP के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने की कड़ी निंदा, बेनीवाल का बयान- ‘शीशराम ओला रहे हैं किसानों के दिग्गज नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री शीशराम ओला जी के सम्बन्ध में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया द्वारा की गई टिप्पणियों की मैं करता हूं निंदा, शीशराम ओला जी ने आजीवन सामाजिक एवं राजनैतिक क्षेत्र में जो दिया योगदान उसको कभी भुलाया नही जा सकता, गौरव भाटिया द्वारा की गई टिपण्णी से झलक रही है उनकी संकीर्ण मानसिकता, उक्त टिप्पणी को लेकर जाट समाज के साथ सर्व समाज में रोष है व्याप्त’, हनुमान बेनीवाल ने कहा- ‘गौरव भाटिया को तत्काल मांगनी चाहिए माफी’ अपने बयान को लेकर विपक्ष के निशाने पर हैं गौरव भाटिया, गौरव ने शुक्रवार को एक चैनल पर की थी शीशराम ओला पर अमर्यादित टिप्पणी
Naresh Choudhary on संविदा पर कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती को बेनीवाल ने बताया बेरोजगारों के साथ अन्याय, CM गहलोत से किए सवाल: कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गहलोत सरकार पर उठाये सवाल, कंप्यूटर शिक्षकों का नए कैडर सृजित कर स्थाई भर्ती के स्थान पर संविदा भर्ती की घोषणा को बताया बेरोजगारों के साथ अन्याय, बेनीवाल ने ट्वीट कर कहा – अशोक गहलोत जी मैं आपका ध्यान राजस्थान सरकार के बजट घोषणा 2021-21 के बिंदु संख्या 99 की तरफ ध्यान आकर्षित करना चाहूंगा, कम्प्यूटर शिक्षकों का नया कैडर सृजित करने की बात कही मगर स्थाई भर्ती के स्थान पर संविदा आधार भर्ती की घोषणा हुई जो बेरोजगारों के साथ है अन्याय, आज के इस IT युग में एक तरफ जहां हम स्कूलों में कम्प्यूटर व अन्य संसाधन उपलब्धता की बातें करते है वहीं दूसरी तरफ कम्प्यूटर शिक्षकों की मांग को लगातार राजस्थान सरकार की ओर से किया जा रहा है अनदेखा, अशोक गहलोत जी आप संविदा के स्थान पर स्थाई भर्ती निकालकर कम्प्यूटर शिक्षकों के पद भरें ताकि बेरोजगारों के साथ हो सकें न्याय, वर्तमान समय में कम्प्यूटर शिक्षा है अत्यंत जरूरी, ऐसे में संविदा आधारित भर्ती निकालकर सरकार केवल अपनी जिम्मेदारी से चाह रही है बचना, जबकि सरकार ने यदि बजट घोषणा की पालना में काडर सृजित किया है तो करनी चाहिए नियमित भर्ती ! राजस्थान सरकार इस पुरे मामले पर लेवे संज्ञान, बता दें, हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कंप्यूटर शिक्षक के नए कैडर के अनुसार संविदा के आधार पर 10,453 पद भरने की दी है मंजूरी