रात के अंधेरे में डॉक्टर, इंजीनियर सब पीते हैं शराब- बिहार में शराबबंदी के इत्तर मांझी का बड़ा बयान: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी का ठोक रहे हैं दावा, तो वहीं उनके सहयोगी एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दिया विवादित बयान, मांझी ने की शराबबंदी कानून को संशोधित करने की वकालत, साथ ही संसोधन में कर दी ये मांग- ‘शराबबंदी कानून में संसोधन के तहत थोड़ी-थोड़ी पीने की मिलनी चाहिए छूट, बिहार के पढ़े-लिखे वर्ग के लोग रात में दस बजे बाद पीते हैं शराब, यहां तक कि डॉक्टर-इंजीनियर भी करते हैं शराब का सेवन, जबकि शराब पीने के आरोप में पकड़ा जाता है दबा कुचला वर्ग, इसीलिए शराबबंदी कानून पर सरकार को करना चाहिए विचार’
RELATED ARTICLES