कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने NDA सरकार के शुरुआती 15 दिन के कार्यकाल पर साधा निशाना, एक्स पर पोस्ट कर कहा- NDA के पहले 15 दिन, भीषण ट्रेन दुर्घटना, कश्मीर में आतंकवादी हमले, ट्रेनों में यात्रियों की दुर्दशा, NEET घोटाला, NEET PG निरस्त, UGC NET का पेपर लीक, दूध, दाल, गैस, टोल और महंगे, आग से धधकते जंगल, जल संकट, हीट वेव में इंतजाम न होने से मौतें, फिजिक्लोजिकली बैकफुट पर नरेंद्र मोदी बस अपनी सरकार बचाने में हैं व्यस्त, नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार का संविधान पर आक्रमण हमारे लिए नहीं है स्वीकार्य और ये हम किसी हाल में होने नहीं देंगे, इंडिया का मज़बूत विपक्ष अपना दबाव रखेगा जारी लोगों की आवाज़ उठाएगा और प्रधानमंत्री को बिना जवाब देही बच कर नहीं देगा निकलने



























