राजस्थान की राजनीति से जुड़ी खबर, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र और जालोर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे वैभव गहलोत ने जालोर में की धन्यवाद सभा, इस दौरान वैभव गहलोत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर कहा- चुनाव भले ही हार गए, लेकिन जालोर की चर्चा थी दिल्ली, यहां 20 साल से हार रही थी कांग्रेस, यह सीट थी कठिन, हाइकमान के निर्देश पर मैंने यहां से लड़ा चुनाव, समस्त कांग्रेसजनों ने पूरी कोशिश की और मजबूती से लड़ा चुनाव, कई बार ऐसी परिस्थितियां हो जाती हैं कि नहीं जीत पाते हैं चुनाव, जनहित के मुद्दों पर हमेशा खड़ा रहूंगा साथ, लोगों के लिए जब भी सड़क पर उतरना है हम हैं तैयार, 20 साल से यह क्षेत्र रहा पिछड़ा, अब उम्मीद भाजपा सांसद से कर रहे हैं कि वे इसके लिए करेंगे काम, ओड़वाड़ा प्रकरण के बारे में पता चलने पर हमने अपने प्रयास किए, ताकि लोगों को नहीं हो कोई परेशानी, भले ही हम चुनाव हार गए, लेकिन जनता के मुद्दे उठाने में नहीं रखेंगे कोई कमी, पिछले दो टर्म में राजस्थान में कांग्रेस नहीं खोल पाई खाता, लेकिन इस लोकसभा चुनाव में शीर्ष नेतृत्व में यहां जीत पाए 11 सीट, राजस्थान की जनता अशोक गहलोत की योजनाओं को कर रही है याद, इसी वजह से जीत पाए 11 सीटें, हार से हताश होने की नहीं है जरूरत, आगामी निकाय और पंचायत चुनाव में जीतना है, सब जगह जालोर सिरोही की चर्चा रही है कि चुनाव लड़ा गया मजबूती से