चिंतन शिविर में भाग लेने राहुल गांधी पहुंचे उदयपुर, गहलोत-पायलट समेत दिग्गजों ने की अगवानी: राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी का तीन दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर आज से होगा शुरू, शिविर में भाग लेने राहुल गांधी दिल्ली से ट्रेन के जरिए आज सुबह पहुंचे उदयपुर, कांग्रेस पार्टी के करीब 74 नेता भी राहुल के साथ ट्रेन से पहुंचे उदयपुर, चेतक एक्सप्रेस में राहुल गांधी सहित सभी नेताओं के लिए दो डिब्बे पहले से ही किए गए थे तैयार, कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने दिल्ली से उदयपुर तक सभी स्टेशनों पर किया राहुल गांधी का स्वागत, वहीं राहुल गांधी की अगवानी के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, एआईसीसी संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी अजय माकन एवं प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ लीडर भी पहुंचे उदयपुर रेलवे स्टेशन, पूरे जोर शोर से किया गया कांग्रेस के पूर्व एवं भावी राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत, राहुल गांधी के स्वागत के लिए कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने कर रखी थीं जोरदार तैयारियां