राहुल गांधी बड़े कॉमेडियन, दिग्विजय उनसे कराएं शो, नंबर भी बढ़ेंगे- शिवराज के मंत्री भूपेंद्र सिंह का तंज: दिग्विजय सिंह के कॉमेडियन कुणाल कामरा और मुनव्वर फारूकी को शो के न्योते का मामला, मध्यप्रदेश के मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बोला सियासी हमला- ‘दिग्विजय सिंह को अगर कॉमेडी शो है करवाना तो इसके लिए राहुल गांधी को चाहिए बुलाना, राहुल गांधी मुनव्वर फारूकी से कम नहीं है कॉमेडियन, मुनव्वर हिन्दुओं को अपमानित करने वाली करता है कॉमेडी, इस दृष्टि से राहुल गांधी और मुनव्वर के बीच नहीं है कोई विशेष अंतर, दिग्विजय सिंह राहुल गांधी को अपने ऊपर कॉमेडी करने के लिए बुलाते हैं तो इससे दिग्विजय के बढ़ेंगे नंबर, राहुल गांधी ही दिग्विजय पर कर पाएंगे सही तरीके से कॉमेडी’, मुनव्वर फारूकी पर कॉमेडी शो में धार्मिक मामलों को लेकर इंदौर में दर्ज हुआ है मुकदमा, कुणाल कामरा के भी कई शहरों में कॉमेडी शो हुए है रद्द, इस पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कॉमेडियन कुणाल कामरा और मुन्नवर फारूकी को भोपाल में आकर शो करने का दिया है न्योता