Politalks.News/UttarPradesh. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव (UttarPradesh Assembly Election) को लेकर सभी राजनीतिक दाल अपने अपने तरीके से प्रदेश की जनता को लुभाने की तैयारी कर रहे हैं. आज से सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने जौनपुर (Jaunpur) से अपनी विजय यात्रा (Vijay Yatra) का आगाज किया है. राजनीतिक जानकारों की माने तो इस विजय यात्रा में जो जनसैलाब उमड़ा है वो एक अलग ही संदेश दे रहा है. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनके सहयोगियों के सुर भी बदले-बदले नजर आ रहे हैं. अखिलेश यादव ने जहां जौनपुर से अपनी विजय यात्रा की शुरआत से पहले बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि ‘भाजपा लाल रंग के मायने नहीं समझती, क्योंकि जो ये लाल रंग है वो रंग भावनाओं का होता है’. तो वहीं उनके सहयोगी ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि, ‘आगामी चुनाव में भाजपा पूर्वांचल में एक भी सीट नहीं जीत पाएगी’.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज से दो दिन के जौनपुर दौरे पर हैं. इस दौरान के साथ उनके सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के संयोजक ओम प्रकाश राजभर, राम अचल राजभर, संजय चौहान और कृष्णा पटेल भी साथ हैं. अखिलेश यादव ने जौनपुर में अपनी विजय यात्रा की शुरुआत से पहले मीडिया से बात की और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘यह देश की जनता अच्छी तरह जानती है कि केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को मजबूरी में वापस लिया है. सरकार ने किसानों का अपमान किया है’.
यह भी पढ़े: ममता का बड़ा हमला- ‘कांग्रेस का बर्ताव सुस्त जमींदार जैसा, चाहे तो हो जाए हमारे गठबंधन में शामिल’
अखिलेश यादव ने किसानों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि, ‘भाजपा सरकार के राज में देशभर के किसानों की किसानी बर्बाद हो चुकी है. किसानों को आज खाद नहीं मिल रही है. उनकी आय दोगुनी नहीं हुई, बल्कि महंगाई के कारण आमदनी और कम हो गई’. अखिलेश ने कहा कि, ‘अगर कमाई नहीं होगी तो बचत कैसे होगी. इस महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़कर रख दी है लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है.’ वहीं अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर भी बड़ा बयान दिया.
जब अखिलेश से पीएम मोदी के वाराणसी दौरे और वहां एक महीने के कार्यक्रम को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा कि, ‘बहुत अच्छी बात है, एक महीना नहीं, दो महीने, तीन महीने रहें, अच्छी बात है. वह जगह रहने वाली है और आखिरी समय पर बनारस में ही रहा जाता है.’ अखिलेश यादव के इस बयान के सामने आने के बाद बीजेपी नेताओं ने अखिलेश के इस बयान को अमर्यादित करार दिया. साथ ही अखिलेश पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि, ‘अखिलेश यादव का यह बयान यह दिखाता है कि काशी का कायाकल्प और भारतीय संस्कृति का बढ़ता गौरव उनको पच नहीं रहा है.’
अखिलेश यादव ने कहा कि ‘उनकी पार्टी जनता के साथ मिलकर भाजपा को प्रदेश और देश से हटाने का संकल्प ले चुकी है. साथ ही एक बार फिर मैं ये दावा करता हूं कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी 400 सीटें जीतेगी. भारतीय जनता पार्टी ने अब तक भी अपना चुनावी संकल्प को पूरा नहीं किया.’ अखिलेश यादव ने कहा कि ‘देश और प्रदेश में आज भ्रष्टाचार और महंगाई बेलगाम हो चुकी है. हालात ऐसे है कि भाजपा के सांसद और विधायक गांवों में नहीं घुस पा रहे हैं. डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फ़ैल साबित हो चुकी है.’
इस दौरान जब अखिलेश यादव से अपने चाचा शिवपाल यादव को साथ लाने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने वहां मौजूद सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को अपना चाचा बता डाला. अखिलेश यादव ने ओमप्रकाश राजभर का हाथ पकड़कर कहा कि, ‘ये भी तो हमारे चाचा हैं. भाई कमरे में जितनी जगह होगी उतने ही तो लोग आएंगे. लेकिन फिर भी हम आपस में बात कर के जगह जरूर बना लेंगे.’ वहीं अखिलेश के सहयोगी ओमप्रकाश राजभर ने आगामी चुनाव को बड़ा दावा ठोक दिया.
यह भी पढ़े: महारैली में दिखा सचिन पायलट का जलवा, आलाकमान को मिला संदेश तो विरोधियों को दो टूक जवाब
राजभर ने कहा कि, ‘पूर्वांचल में वह भारतीय जनता पार्टी को एक भी सीट नहीं जीतने देंगे, उनकी पार्टी गठबंधन के साथ पूर्वांचल में डेढ़ सौ से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करने वाली है. भारतीय जनता पार्टी नफरत की राजनीति करती है, मंदिरों से किसी का भला नहीं होने वाला है, उसने कोई विकास नहीं किया है.’ उन्होंने कहा कि ‘वह नफरत की राजनीति को खत्म कर प्रदेश में सपा के साथ सरकार बनाएंगे और प्रदेश में गुंडाराज खत्म होगा.’