भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अपनी दाढ़ी की वजह से काफी सुर्खियों में रहे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने बदल लिया अपना लुक, राहुल गांधी की सामने आई एक लेटेस्ट तस्वीर के मुताबिक राहुल ने अपनी दाढ़ी को करा दिया है ट्रिम, साथ ही उन्होंने अपने हेयर कट में भी किया है बदलाव, लगभग 4 महीने चली भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने बढ़ाई थी अपनी दाढ़ी और पूरे यात्रा के दौरान वो व्हाइट कलर की टीशर्ट में आए थे नजर, लेकिन, अब राहुल ने कटा ली है दाढ़ी, और टी-शर्ट उतारकर कोट और टाई के साथ पहन ली है जैकेट भी, 7 दिनों के ब्रिटेन दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी के नए लुक की एक फोटो आई है सामने, जिसमें राहुल नजर आ रहे हैं काफी बदले-बदले, ऐसे में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने राहुल गांधी की एक तस्वीर ट्विटर पर की है शेयर, इस तस्वीर में राहुल गांधी ब्लैक सूट में आ रहे हैं नजर, साथ ही बदला हुआ दिखाई दे रहा है उनका हेयर कट भी, इमरान प्रतापगढ़ी ने फोटो को ट्वीट कर लिखा ‘राहुल का ये नया लुक है शानदार’