प्रभारी बनने के बाद पहली बार कल गुजरात जाएंगे रघु शर्मा, जोरदार स्वागत की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता: गहलोत सरकार में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का गुजरात दौरा, प्रदेश प्रभारी बनने के बाद कल पहली बार गुजरात दौरे पर रहेंगे रघु शर्मा, आलाकमान ने जताया रघु शर्मा पर विश्वास और बनाया गुजरात का प्रदेश कांग्रेस प्रभारी, जबकि पहले गुजरात प्रभारी के लिए चल रहा था सचिन पायलट का नाम, लेकिन बीते रोज सबको चौंकाते हुए रघु शर्मा के नाम पर लगा दी आलाकमान ने मुहर, जबकि अमूमन पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव को ही बनाया जाता रहा है किसी भी राज्य का प्रभारी