कूचबिहार पहुंचे राज्यपाल का हुआ विरोध, ‘बंगाल में कानून व्यवस्था हो चुकी है पूरी तरह ध्वस्त- धनखड़’: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कूचबिहार पहुंचकर हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, कूचबिहार के दिनहता में TMC समर्थकों ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ के काफिले का किया विरोध और राज्यपाल को दिखाए काले झंडे, तो धनखड़ ने गाड़ी से उतरकर की वहां मौजूद लोगों से बात, तो पीड़ितों से मुलाकात के बाद धनखड़ ने मिडिया से कहा, ‘चुनावों के दौरान मुख्यमंत्री का व्यवहार नहीं था उचित, यह लोकतंत्र के सिद्धांतों के खिलाफ था, मैंने लोगों की आंखों में देखा है पुलिस का डर, जनता पुलिस के पास जाने से डरती है, उनको घरों को लूटा गया, मैं हैरान हूं, यह लोकतंत्र का विनाश है’

5a7e8eb406f8982fd27821f0ed0f0d36
5a7e8eb406f8982fd27821f0ed0f0d36
Google search engine