Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeमाननीयबायोग्राफीप्रणीति शिंदे की जीवनी | Praniti Shinde Biography in Hindi

प्रणीति शिंदे की जीवनी | Praniti Shinde Biography in Hindi

Google search engineGoogle search engine

Praniti Shinde Latest News – महाराष्ट्र कांग्रेस में युवा नेत्री के तौर पर प्रणीति शिंदे का नाम शीर्ष पर माना जाता है. वह सोलापुर सिटी सेंट्रल निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार बार की विधायक (MLA) रह चुकी हैं जबकि वर्तमान में वह कांग्रेस के टिकट पर सोलापुर से सांसद है. उनकी राजनीतिक यात्रा को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि राजनीतिक घराने से आने वाली प्रणीति शिंदे राजनीति के खेल में अपने पिता सुशील शिंदे की भांति माहिर है. कुछ मायने में तो वह पिता से भी बढ़कर है. वह इसलिए क्योंकि 2024 के लोकसभा चुनाव में वह सोलापुर लोकसभा क्षेत्र से जीतकर न केवल कांग्रेस बल्कि अपने पिता के दो बार के हार का बदला ले लिया है. कांग्रेस पार्टी भी उसे विशेष महत्व दे रही है क्योंकि प्रणीति शिंदे का कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी के साथ विशेष संबंध देखे गए है. दोनो के कई फोटो वायरल हुए थे जिनमे वे दोनों एक दूसरे के हाथ में हाथ लिए दिख रहे है. बातें तो यहां तक चली कि राहुल गांधी सुशील शिंदे की इकलौती बेटी प्रणीति शिंदे से शादी करने वाले है. वैसे कुछ भी हो यह तो तय है कि प्रणीति शिंदे जिस प्रकार राजनीति में तेजी से आगे बढ़ रही है और उसे कांग्रेस पार्टी भी आगे बढ़ा रही है, तो इससे यह साफ होता है कि कांग्रेस पार्टी प्रणीति शिंदे को विशेष महत्व दे रही है. इस लेख में हम आपको सोलापुर से सांसद प्रणीति शिंदे की जीवनी (Praniti Shinde Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

प्रणीति शिंदे की जीवनी (Praniti Shinde Biography in Hindi)

पूरा नाम प्रणीति शिंदे
उम्र 44 साल
जन्म तारीख 09 दिसंबर,1980
जन्म स्थान मुंबई
शिक्षा एलएलबी
कॉलेज मुंबई यूनिवर्सिटी
वर्तमान पद सोलापुर से सांसद
व्यवसाय राजनीतिज्ञ, व्यापार
राजनीतिक दल कांग्रेस
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
पिता का नाम सुशीलकुमार संभाजीराव शिंदे
माता का नाम उज्जवला शिंदे
पति का नाम
बच्चे
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता जय जुई 19 अशोक नगर, विजापुर रोड सोलापुर महाराष्ट्र
वर्तमान पता दिल्ली
फोन नंबर 9820184514,9422460777
ईमेल pranitishinde[at]gmail[dot]com

प्रणीति शिंदे का जन्म और परिवार (Praniti Shinde Birth & Family)

प्रणीति शिंदे का जन्म 9 दिसंबर,1980 को महाराष्ट्र में हुआ था. उनके पिता का नाम सुशील शिंदे है. सुशील शिंदे कांग्रेस के शासन में देश के गृह मंत्री और कांग्रेस के बड़े नेता रह चुके है. प्रणीति शिंदे की माता का नाम उज्जवला शिंदे है. वह भी नेत्री रह चुकी है.

प्रणीति शिंदे का विवाह फिलहाल नहीं हुआ है. प्रणीति शिंदे पर आपराधिक मुकदमा दर्ज है.

प्रणीति शिंदे की शिक्षा (Praniti Shinde Education)

प्रणीति शिंदे ने वर्ष 2001 सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई से कला में स्नातक की डिग्री ली है. उसके बाद उन्होंने 2004 में मुंबई यूनिवर्सिटी के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से एलएलबी किया था.

प्रणीति शिंदे का शुरूआती जीवन (Praniti Shinde Early Life)

प्रणीति शिंदे राजनीतिक घराने से आती है. प्रणीति शिंदे के पिता सुशील शिंदे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माने जाते है और वह देश के पूर्व गृह मंत्री भी है. पढाई के बाद प्रणीति शिंदे राजनीति में कदम रख दिया था और फिर वह पिता की राजनीतिक वारिस भी बन गई. प्रणीति शिंदे एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं. वह जयजुई नाम से एक एनजीओ चलाती हैं. इस एनजीओ का उद्देश्य जरूरतमंद लोगो की सहायता करना हैं.

प्रणीति शिंदे का राजनीतिक करियर (Praniti Shinde Political Career)

प्रणीति शिंदे महाराष्ट्र की राजनीति में प्रमुख स्थान रखती है. प्रणीति शिंदे पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से अपनी शिक्षा पूरी होने के तत्काल बाद कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई. प्रणीति शिंदे की राजनीति यात्रा 2009 से शुरू हुई थी. 2009 में पहली बार वह महाराष्ट्र विधानसभा में एक कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर खड़ी हुई. पार्टी ने उन्हें सोलापुर सिटी सेंट्रल निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया. प्रणीति शिंदे ने पहली बार विधान सभा चुनाव लड़ा और वह अपने पहले ही चुनाव में जीत हासिल की. इसके बाद तो वह लगातार आने वाले दो विधान सभा चुनाव में सोलापुर सिटी सेंट्रल सीट से खड़ी हुई और दोनों ही बार जीत दर्ज की. प्रणीति शिंदे 2014 और 2019 का विधानसभा चुनाव इसी सीट से जीती थी. इस तरह प्रणीति शिंदे इस सीट से वर्ष 2009 से लेकर वर्ष 2024 तक विधायक रही.

बाद में जब 2024 का लोकसभा चुनाव आया तब प्रणीति शिंदे को कांग्रेस ने सोलापुर लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया. प्रणीति शिंदे ने पहली बार 2024 में लोकसभा का चुनाव लड़ा और वह जीत गई. इस चुनाव में प्रणीति ने बीजेपी प्रत्याशी राम सातपुले को 74 हजार वोटो के अंतराल से हराया. इस जीत के साथ ही प्रणीति शिंदे एमएलए से सांसद बन गई और राज्य से निकलकर केंद्र की राजनीति में कदम रखा.

इससे पहले 2014 और 2019 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले प्रणीति शिंदे के पिता सुशील शिंदे की पराजय हो चुकी थी. उन्हें भाजपा के हांथो पराजय का सामना करना पड़ा था पर 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रणीति शिंदे ने यहाँ से जीत दर्ज करके अपने पिता व कांग्रेस के लगातार हार का बदला ले लिया.

प्रणीति शिंदे वर्ष 2021 से महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं. इसके अलावे प्रणीति शिंदे केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की स्क्रीनिंग कमेटी की सदस्य भी रही हैं.

वर्तमान में प्रणीति शिंदे महाराष्ट्र के सोलापुर से कांग्रेस की सांसद है.

प्रणीति शिंदे की संपत्ति (Praniti Shinde Net Worth)

2024 के लोकसभा चुनाव में पर्चा दाखिल करते समय अपने हलफनामे में प्रणीति शिंदे ने अपनी सम्पत्ति 6.6 करोड़ घोषित की है जबकि उनपर किसी प्रकार का कोई कर्ज नहीं है. प्रणीति शिंदे ने अपने हलफनामे में यह भी बताया है कि उनके पास दो पहिया या चार पहिया में से कोई भी वाहन अपने नाम पर नहीं है.

इस लेख में हमने आपको सोलापुर से सांसद प्रणीति शिंदे की जीवनी (Praniti Shinde Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img