असम में विधानसभा चुनाव का घमासान, चार पोलिंग स्टेशन पर दोबारा होगा मतदान : चुनाव आयोग ने की असम में 3 विधानसभा क्षेत्रों के चार पोलिंग स्टेशन पर दोबारा मतदान कराने की घोषणा, रतबारी, सोनाई और हाफलांग विधानसभा क्षेत्र के चार पोलिंग स्टेशनों पर बीस अप्रैल को होगा दोबारा मतदान, इसमें हाफलांग के दो पोलिंग स्टेशनों पर होगा मतदान. चुनाव आयोग ने चारों पोलिंग स्टेशनों पर एक अप्रैल को हुए मतदान को अमान्य करार दिया, चुनाव आयोग ने पहले रतबारी सीट के पोलिंग स्टेशन 149 पर दोबारा मतदान के दिए थे आदेश, यह पोलिंग स्टेशन रातबारी इंदिरा एमवी स्कूल में है. इस पोलिंग बूथ की एक ईवीएम मशीन पत्थरकांडी से भाजपा उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल से जुड़ी कार से हुई थी बरामद, इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल, आयोग ने तत्काल कार्रवाई कर चार पोलिंग अफसरों को किया था सस्पेंड

चार पोलिंग स्टेशन पर दोबारा होगा मतदान
चार पोलिंग स्टेशन पर दोबारा होगा मतदान
Google search engine

Leave a Reply