पीएम मोदी ने की यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से फ़ोन पर चर्चा, संघर्ष को जल्द खत्म करने की दोहराई बात: रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष से जुड़ी बड़ी खबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ की टेलीफोन पर बात, दोनों नेताओं ने यूक्रेन में चल रहे संघर्ष पर की चर्चा, पीएम मोदी ने जेलेंस्की से कहा- ‘संघर्ष का नहीं हो सकता कोई सैन्य समाधान, किसी भी शांति प्रयासों में योगदान करने के लिए भारत है तत्पर,’ PMO ने बताया कि PM मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ टेलीफोन पर बातचीत में संयुक्त राष्ट्र चार्टर, अंतर्राष्ट्रीय कानून और सभी राज्यों की संप्रभुता से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा, पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत यूक्रेन सहित अन्य परमाणु प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को देता है महत्व,’ हाल ही में पीएम मोदी ने उज्बेकिस्तान में एससीओ समिट के दौरान रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात के दौरान कहा था कि ‘आज का युग युद्ध का नहीं है’
RELATED ARTICLES