डोडा में बोले PM मोदी- हम और आप मिलकर सुरक्षित और समृद्ध जम्मू-कश्मीर का करेंगे निर्माण

modi
modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रहे जम्मू-कश्मीर के चुनावी दौरे पर, पीएम मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर में चुनावी शंखनाद करते हुए डोडा स्पोर्ट्स स्टेडियम चुनावी रैली को किया संबोधित, कहा- वर्तमान में जम्मू-कश्मीर लिख रहा है विकास की नई गाथा, इस बार का विधानसभा चुनाव है जम्मू-कश्मीर का भाग्य तय करने वाला, मैं आपके इस प्यार और आशीर्वाद का बदला चुकाऊंगा आपके और देश के लिए दोगुनी- तिगुनी मेहनत करके, हम सब मिलकर एक सुरक्षित और समृद्ध जम्मू-कश्मीर का करेंगे निर्माण और यह मोदी की है गारंटी, परिवारवाद ने जम्मू-कश्मीर को किया खोखला, विदेशी ताकतों के निशाने पर है जम्मू-कश्मीर, आप सभी यहां पहुंचे हैं डोडा, किश्तवाड़ और रामबन के अलग अलग हिस्सों से, यहां आने के लिए आपने किया है घंटों सफर, इसके बावजूद आपके चेहरे पर थकान का नहीं है नाम और निशान, चारों ओर है जोश ही जोश, ये चुनाव है तीन खानदान और नौजवानों के बीच, जम्मू-कश्मीर में आ रहा बदलाव हमारी सरकार की बीते 10 सालों की कोशिशों का है नतीजा, जम्मू कश्मीर में आतंकवाद आज गिन रहा है अपनी अंतिम सांसें, हम और आप मिलकर एक सुरक्षित और समृद्ध जम्मू-कश्मीर का करेंगे निर्माण

Google search engine