mahesh joshi
mahesh joshi

राजस्थान की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में जलदाय मंत्री रहे महेश जोशी की बढ़ी मुश्किलें, जल जीवन मिशन में तत्कालीन सरकार के समय हुए भ्रष्टाचार का एक और मामला आया है सामने, एसीबी ने कुछ माह पहले दर्ज प्राथमिक जांच रिपोर्ट में तत्कालीन पीएचईडी मंत्री महेश जोशी, एसीएस सुबोध अग्रवाल व विभाग के कई अधिकारियों की भूमिका पाई है संदिग्ध, इस आधार पर इनके खिलाफ एफआईआर की अनुमति के लिए सरकार को भेजा है प्रस्ताव, पूर्व मंत्री महेश जोशी के खिलाफ राज्यपाल ने अनुमति कर सिंहली जारी, वहीं पीएचईडी ने सात अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर की अनुमति देते हुए फाइल भेज दी है सरकार को, एसीएस सुबोध अग्रवाल और कुछ अन्य अधिकारियों का मामला कार्मिक विभाग और पीएचईडी विभाग के पास है लम्बित, एसीबी ने जल जीवन मिशन में करोड़ों के भुगतान में हुई कथित गड़बड़ी को लेकर एक प्राथमिकी जांच रिपोर्ट दर्ज की थी 6/2024 को, इसकी जांच में पाया गया ठेकेदार पदम चंद जैन व महेश मित्तल की फर्म ने फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र पेश कर लिए थे ठेके, फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र की जानकारी मिल गई थी विभाग को

Leave a Reply