सैम पित्रोदा के बयान पर भड़के PM मोदी, कहा- आज मैं गुस्से में हूं, शहजादे को देना पड़ेगा जवाब

modi
modi

लोकसभा चुनाव को लेकर जारी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धुआंधार प्रचार का दौर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तेलंगाना के करीमनगर और वारंगल में चुनावी जनसभा को किया संबोधित, इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के भारतीयों की चीनी-अफ्रीकियों से तुलना करने को लेकर दिए बयान पर राहुल गांधी पर साधा जमकर निशाना, पीएम मोदी ने कहा- आज मैं हूं बहुत गुस्से में, चमड़ी के रंग के आधार पर देशवासियों को दे रहे हैं गाली, चमड़ी को लेकर देश नहीं करेगा अपमान सहन और मोदी तो बिल्कुल नहीं सहेगा, शहजादे को देना होगा इसका जवाब, बता दें सैम पित्रोदा ने भारत की विविधता पर बात करते हुए कहा था, भारत में पूर्व के लोग लगते हैं चीनी जैसे, तो दक्षिण में लोग लगते हैं अफ्रीकी, वहीं पश्चिम में लोग लगते हैं अरबी और उत्तर भारतीय होते हैं गोरे, हाल ही में सैम पित्रोदा ने विरासत टैक्स को लेकर भी की थी टिप्पणी, पित्रोदा के उस बयान पर भी हुआ था खूब विवाद

Google search engine