केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना, आज उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा- कांग्रेस, सपा और बसपा के लोग कह रहे हैं, मोदी जी को 400 सीट दोगे तो आरक्षण चला जाएगा, पिछड़ा वर्ग के आरक्षण पर अगर किसी ने डाका डाला है तो यह अखिलेश यादव की साझी कांग्रेस पार्टी ने डाला, कर्नाटक में उनको बहुमत मिला, उन्होंने वहां मुसलमानों को पांच प्रतिशत आरक्षण दिया, मुझे बताओ 5 प्रतिशत आरक्षण किसका काटा, ये पिछड़े वर्ग के लोगों का आरक्षण काटने का काम कांग्रेस ने किया, आंध्र प्रदेश में भी मुसलमानों को आरक्षण दिया, यहां भी पिछड़ा वर्ग का काट कर दिया, भाजपा का बहुमत ला दो, इस संविधान विरोधी मुस्लिम आरक्षण को हम समाप्त कर पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने का काम करेंगे, ये राहुल बाबा कहते हैं हम एक झटके में गरीबी मिटा देंगे, राहुल बाबा आपका देखो ट्रैक रिकॉर्ड, आपकी दादी ने एक झटके में आपातकाल लगाया, पिताजी ने एक झटके में ट्रिपल तलाक को फिर से लागू कर दिया, आपकी पार्टी ने एक झटके में पिछड़ा समाज का आरक्षण छीनने का किया काम, कांग्रेस पार्टी और उसके चट्टे बट्टे जो उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी वाले हैं, यह है पिछड़ा विरोधी लोग, यह बात सभी पिछड़े वर्ग के लोगों को समझनी चाहिए