वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ PM भी हैं ग़ायब- राहुल गांधी ने फिर साधा PM मोदी पर निशाना: कोरोनाकाल में लगातार पीएम मोदी हैं राहुल गांधी के निशाने पर, देशभर में गहराए कोरोना संकट को लेकर एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी ने बोला सीधा हमला, राहुल ने ट्वीट कर लिखा- ‘वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ PM भी ग़ायब हैं, बचे हैं तो बस सेंट्रल विस्टा, दवाओं पर GST और यहाँ-वहाँ PM के फ़ोटो,’ इससे पहले बुधवार को सोनिया गांधी समेत विपक्ष के कई नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखकर की थी सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर रोक लगाने की मांग, राहुल गांधी ने कहा- कोरोना काल में केंद्र सरकार को लगानी चाहिए इस प्रोजेक्ट पर रोक, इसकी बजाय वैक्सीन की सप्लाई और अस्पतालों के इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर करे खर्च