राहुल गांधी सहित कई प्रमुख हस्तियों की जासूसी मामले में बोले पायलट- लोकतांत्रिक मूल्यों पर गहरा आघात: इजरायली स्पाइवेयर पेगासस के जरिये राहुल गांधी समेत देश की कई प्रमुख हस्तियों की कथित तौर पर जासूसी किए जाने का मामला, मामले में आया पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का बड़ा बयान, पायलट ने कहा- ‘पेगासस के जरिए देशवासियों की जासूसी का जो मामला आया है सामने, वो है बेहद गंभीर और निंदनीय, जासूसी किए गए लोगों की सूची में श्री राहुल गांधी जी का भी नाम आया है सामने, जो कि निजता के हनन के साथ लोकतांत्रिक मूल्यों पर भी है गहरा आघात, इस गंभीर मुद्दे की करवानी चाहिए निष्पक्ष जांच,’ इस मामले में कांग्रेस का दावा- पेगासस का उपयोग करके कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कई अन्य विपक्षी नेताओं, मीडिया समूहों और अलग अलग क्षेत्रों के प्रमुख लोगों की कराई गई है जासूसी, कांग्रेस ने की गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफ़े की मांग

img 20210719 wa0268
img 20210719 wa0268

Leave a Reply