पटोले के बयान पर बोले पवार, ‘ये छोटे लोग हैं, मैं इनकी बातों में नहीं पड़ता, सोनिया कहती तो मैं कुछ कहता’: महाराष्ट्र के सियासी अखाड़े में नहीं थम रहा सियासी बयानबाजी का दौर, महाविकास अघाड़ी सरकार की तीनों सहयोगी पार्टियों की आपसी खींचतान रह-रह कर आ रही है सामने, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के अजित पवार को लेकर दिए बयान पर आई एनसीपी प्रमुख शरद पवार की प्रतिक्रिया, पटोले के बयान पर पवार ने कहा ‘मैं इन बातों में नहीं पड़ता, ये छोटे लोग हैं, मैं इस पर क्यों बोलूं, अगर सोनिया गांधी कुछ कहती हैं, तब मैं अपनी बात कहूंगा, हर पार्टी को है अपना बेस बढ़ाने का अधिकार, लेकिन सरकार चलने के मुद्दे पर तीनों पार्टियां है साथ’, हाल ही कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा था कि पुणे के गार्जियन मंत्री के रूप में किसी अपने की होनी चाहिए नियुक्ति, पुणे का गार्जियन मिनिस्टर कौन है? कोई बारामती से है, क्या वो हमारा काम कर रहा है?’ फिलहाल अभी पुणे के गार्जियन मंत्री हैं उपमुख्यमंत्री अजित पवार