भारत का विभाजन थी एक ऐतिहासिक गलती- फारूक अब्दुल्ला ने किया राजनाथ के बयान का समर्थन: धर्म के आधार पर भारत विभाजन को गलती बताने वाले मोदी के मंत्री राजनाथ सिंह को मिला फारूक अब्दुल्ला का साथ, रक्षामंत्री के बयान से सहमति जताते हुए संसद भवन के बाहर नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा- ‘राजनाथ सिंह के इस बयान कि देश का बंटवारा एक ऐतिहासिक गलती थी से हूं मैं पूरी तरह सहमत, इसके चलते भारतीय मुसलमानों को गुजरना पड़ा बड़ी मुश्किलों से, भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली लड़ाइयां देश में धार्मिक तनाव भी करती हैं पैदा, अगर भारत और पाकिस्तान आज एक देश होते तो बचा जा सकता था इस तरह से तनाव से,’ 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के उपलक्ष्य में मनाए गया था ‘स्वर्णिम विजय पर्व’, इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था- 1971 के युद्ध ने दिखाया कि ब्रिटिश शासन से आजादी के समय धर्म के नाम पर भारत का विभाजन थी एक ऐतिहासिक गलती, पाकिस्तान का जन्म एक धर्म के नाम पर हुआ, लेकिन इसके बावजूद वह नहीं रह सका था एक, 1971 के युद्ध में पाकिस्तान हारा और उसके बाद अलग होकर बना बांग्लादेश

img 20211213 202950
img 20211213 202950
Google search engine