धर्म संसद बवाल में ओवैसी की एंट्री, बोले- ये सम्मेलन ‘नर संहारी’, कांग्रेस के बिना नहीं था मुमकिन: रायपुर की धर्म संसद में महात्मा गांधी को गाली देने से उठे विवाद में AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी कूद पड़े, हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने सोशल मीडिया पर धर्म संसद को ‘नर संहारी सम्मेलन’ बताते हुए कांग्रेस को इन सबके लिए ठहराया है जिम्मेदार, इस सम्मेलन में गांधी के खिलाफ कही गई बातों का हुआ विरोध, एफआईआर हुई दर्ज, लेकिन मुसलमानों के खिलाफ जो कुछ कहा गया उसकी हुई अनदेखी, रायपुर के ‘नर संहारी सम्मेलन’ में कालीचरण ने गांधी जी को गाली दी और गोडसे की तारीफ की. इस बात पर आपत्ति जताते हुए संत राम सुंदर रूठ कर सम्मेलन से चले गए, राम सुंदर छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के हैं अध्यक्ष और इनका है कैबिनेट रैंक का दर्जा, ये धर्म संसद के थे मुख्य संरक्षक, ये सम्मेलन कांग्रेस के बिना नहीं था मुमकिन, राम सुंदर के संरक्षण में ना सिर्फ महात्मा गांधी को गाली दी गई, बल्कि ये भी कहा गया कि इस्लाम का मकसद राष्ट्र पर करना है कब्जा’