भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने साधा विपक्ष पर निशाना, कहा- विपक्ष के पास फैसला लेने की नहीं है ताकत, ना कोई नेता है, ना नीति है, जेपी नड्डा ने दिल्ली में पत्रकार वार्ता में कहा- 38 दल एनडीए की बैठक में होंगे शामिल, कल दिल्ली में आयोजित होगी एनडीए की बैठक, पिछले 9 साल में एनडीए का बढ़ा है ग्राफ, देश में विकास की हो रही है राजनीति, एनडीए के प्रति जनता में बढ़ा है विश्वास और उत्साह, DBT के माध्यम से 28 लाख करोड़ रुपए हुए है ट्रांसफर, भ्रष्टाचार पर केंद्र सरकार की है जीरो टॉलरेंस की नीति, भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर नहीं बर्दाश्त, एनडीए की सरकार हमेशा रही है सजग, सरकार ने सभी वर्गों का रखा है ध्यान, केंद्र सरकार गरीब, वंचित, शोषित, दलित, आदिवासी, किसानों के लिए कर रही है काम, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में है मजबूत सरकार, कई और भी दल बीजेपी में शामिल होने के लिए है तैयार, विपक्ष के पास नहीं कोई मजबूत चेहरा, विपक्ष 10 साल की पूर्ववर्ती यूपीए सरकार का है टोला, विपक्ष के पास ना है कोई नेता, ना है नीति और ना ही इनकी नियत है साफ, विपक्ष के पास फैसला लेने की भी नहीं है ताकत