‘सिर्फ चरखा चलाने से अंग्रेज देश छोड़कर भाग गए थे क्या – सुधांशु त्रिवेदी के बिगड़े बोल’ उच्च सदन में बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी का महा-आपत्तिजनक बयान, राज्यसभा में बोले सुधांशु त्रिवेदी, ‘विपक्ष कह रहा है कि दीये जलाने से कोरोना भाग जाएगा क्या, ताली-थाली बजाने से कोरोना भाग जाएगा क्या लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि क्या सिर्फ चरखा चलाने से अंग्रेज भी देश छोड़कर चले गए थे क्या’, बयान के बाद विपक्ष ने सदन में किया हंगामा, गांधीजी का अपमान करने का लगाया आरोप, बाद में सफाई देते हुए ​त्रिवेदी ने इसे बताया मनोवैज्ञानिक उदाहरण, डिप्टी स्पीकर ने दिया बयान को रिकॉर्ड से हटाने का निर्देश, सवाल यह कि कब तक बीजेपी के नेता महात्मा गांधी का करते रहेंगे अपमान, महात्मा गांधी सिर्फ कांग्रेस के नहीं थे यह क्यों भूल जाते हैं सत्ता के नशे में मदहोश बीजेपी के ये नेता

Sudhanshu Trivedi
Sudhanshu Trivedi
Google search engine