संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर आज सोमवार को भी लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दलों का हंगामा रहा जारी, लोकसभा के बाद अब राज्यसभा से भी 34 सांसद किए गए सस्पेंड, इसे पहले 33 सांसद लोकसभा से पूरे सत्र के लिए किए गए है निलंबित, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने इसको लेकर कहा- कई सदस्य जानबूझ कर पीठ की कर रहे हैं अवहेलना, व्यवधान के कारण हाउस का नहो हो पा रहा है कामकाज, इस कारण कई सांसदों को मौजूदा सत्र के लिए सदन से किया जा रहा है निलंबित, राज्यसभा से विपक्ष के जिन 34 सांसदों को सस्पेंड किया गया है, उनमें प्रमोद तिवारी, अमी याग्निक, जयराम रमेश, नारायण भाई राठवा, शक्ति सिंह गोहिल, रजनी पाटिल, फुलोदेवी नेताम, इमरान प्रतापगढ़ी, रणदीप सुरजेवाला, सुखेंदु शेखर, नदिमुल हक, एन. षणमुगम, नसीर हुसैन, मौसम नूर, समिरुल इस्लाम, रंजीत रंजन, कनिमोझी, फैयाज अमजद, मनोज झा, रामनाथ ठाकुर, अनिल हेगड़े, वंदना चव्हाण, रामगोपाल योदव, जावेद अली खान, जोस के मणि, महुआ मांझी और अजीत कुमार हैं शामिल