loksabha
loksabha

संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर आज सोमवार को भी लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दलों का हंगामा रहा जारी, इस बीच लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी समेत 30 सांसदों को लोकसभा के शीतकालीन सत्र से किया निलंबित, वहीं तीन सांसदों को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक किया गया निलंबित, अधीर रंजन चौधरी के अलावा, अपूर्वा पोद्दार, प्रसून बनर्जी, मोहम्मद वसीर, जी सेलवम, सीएन अन्नादुरैय, डॉ टी सुमती, के नवासकानी, के वीरस्वामी, एनके प्रेमचंद्रन, सौगत रॉय, शताब्दी रॉय, असिथ कुमार मल, कौशलेंद्र कुमार, एनटो एंटनी, प्रतिमा मंडल, काकोली घोष, एस एस पलनामनिक्कम, तिरुवरुस्कर, के मुरलीधरन, सुनील कुमार मंडल, एस राम लिंगम, के सुरेश, अमर सिंह, राजमोहन उन्नीथन, गौरव गोगोई और टीआर बालू कोकिया गया निलंबित, बता दें इससे पहले लोकसभा से विपक्ष के 13 सांसदों को शीतकालीन सत्र के बचे हुए दिनों के लिए किया गया था निलंबित

gbobwbzamaafvri
gbobwbzamaafvri

Leave a Reply